
सारवां और सोनारायठाढ़ी की जनसमस्याओं से रूबरू हुए पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख
जरमुंडी। झारखंड सरकार के पूर्व कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के सारवां एवं सोनारायठाढ़ी प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर क्षेत्र की सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा और सिंचाई से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही सारवां स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए और ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान सारवां के महतोडीह गांव निवासी सागर सिंह घर पहुंच कर उनका हालचाल जाना। मौके पर उन्होंने यथासंभव जनसमस्याओं का समाधान किया।
जनता की आवाज़ बनना ही सच्ची राजनीति है: बादल
पूर्व विधायक बादल पत्रलेख जी ने कहा कि विकास का अर्थ केवल योजनाओं की घोषणा नहीं, बल्कि हर घर तक उसका असर पहुंचना है। जनता की तकलीफ़ ही मेरी ज़िम्मेदारी है, और जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होता, मेरी आवाज़ विधानसभा और सरकार तक गूंजती रहेगी। उन्होंने अधिकारियों से जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया और आश्वासन दिया कि जनता के हर मुद्दे पर वे संघर्षरत रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सारवां और सोनारायठाढ़ी जैसे ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं झारखंड के विकास का असली पैमाना हैं और इन्हें प्राथमिकता से सुलझाना जरूरी है। इस दौरान उनके साथ कई स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।









