
छठ महापर्व को ले नगर निगम ने छठ घाटों का सफाई तेज
देवघर। आगामी छठ महापर्व को लेकर देवघर नगर निगम द्वारा छठ घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में सोमवार को नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा के निर्देश पर शहर के प्रमुख छठ घाट मंगल तालाब, हरदला कुंड, ड़ढवा नदी, रामपुर छठ घाट सहित अन्य स्थानों पर सफाई कार्य तेजी से किया जा रहा है। सफाई कर्मियों द्वारा घाटों की मिट्टी समतल करने, जलकुंभी हटाने, कचरा निस्तारण, घाट सीढ़ियों की धुलाई एवं आसपास के क्षेत्रों की स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है।
सहायक नगर आयुक्त ने किया विभिन्न घाटों निरीक्षण
सोमवार सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, नगर प्रबंधक प्रतिदिन स्वयं छठ घाटों का निरीक्षण कर सफाई कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य है कि श्रद्धालु व छठव्रतियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में सूर्य उपासना करने की सुविधा मिले। नगर निगम प्रशासन ने सभी संबंधित शाखाओं को निर्देश दिया है कि छठ पूजा के पूर्व तक प्रत्येक घाट की सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं अपशिष्ट प्रबंधन कार्य पूर्ण कर लिया जाए।









