ई कल्याण छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं होना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़: शुभम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ई कल्याण छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं होना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़: शुभम

देवघर। लंबे समय से ई कल्याण विभाग के माध्यम से दिए जाने वाले स्कालरशिप की राशि विद्यार्थियों को नहीं मिलने पर अभाविप छात्र नेता शुभम कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में विद्यार्थियों के शिक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए ई कल्याण विभाग के माध्यम से मिलने वाली स्कालरशिप की राशि का भुगतान लंबे समय से नहीं होना कहीं न कहीं छात्रों को शिक्षा से वंचित रखने का प्रयास और उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। चुनाव से पूर्व वर्तमान सरकार के द्वारा कई वायदे छात्र हितों में किए गए परंतु वर्तमान समय में झारखंड राज्य के छात्र खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। ई कल्याण विभाग के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा में सहयोग की दृष्टि से ये राशि दी जाती है ताकि विद्यार्थी अपना शिक्षा बिना किसी अड़चन के पूर्ण कर सके किंतु वर्तमान समय में उन्हें उनके हक की राशि से ही वंचित कर दिया गया, जो काफी दुःखद व चिंतनीय है। विद्यार्थी लंबे समय से सभी कागजी प्रक्रिया को पूर्ण करके इस इंतजार में है कि आज नहीं तो कल उन्हें स्कॉलरशिप की राशि मिल जाएगी किन्तु अब उनकी आशा निराशा में परिवर्तित होते दिख रहा है।

फीस जमा करने, हॉस्टल खर्च उठाने और पढ़ाई जारी रखने में हो रही है कठिनाई 

राज्य के विभिन्न जिलों से विद्यार्थियों ने बताया कि छात्रवृत्ति की राशि न मिलने के कारण उन्हें फीस जमा करने, हॉस्टल खर्च उठाने और आगे की पढ़ाई जारी रखने में कठिनाई हो रही है। कई गरीब और पिछड़े वर्ग के छात्र इस आर्थिक सहायता पर निर्भर रहते हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार जहां युवाओं नौकरी से वंचित रख रही है वहीं अब ये शिक्षा से वंचित रखने का प्रयास है। सरकार को चाहिए यथाशीघ्र छात्रों के हक की राशि का भुगतान कर दिया जाए ताकि उनका पठन पाठन सुचारू रूप से चल सके। जल्द से जल्द यदि छात्रों के समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें