बी डिवीजन क्रिकेट लीग: जेबीडी सनराइज ने 5 विकेट से डीसीए 3 को तथा एमसीए बाउंसर ने 201 रन से डीसीए पिंक को पराजित किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बी डिवीजन क्रिकेट लीग:

जेबीडी सनराइज ने 5 विकेट से डीसीए 3 को तथा एमसीए बाउंसर ने 201 रन से डीसीए पिंक को पराजित किया

देवघर। रविवार को देवघर जिला क्रिकेट संघ के  तत्वावधान में बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत दो मैच डीसीए 3 और जेबीडी सनराइज व डीसीए पिंक और एमसीए बाउंसर के बीच खेला गया। पहले मैच में जेबीडी सनराइज ने 5 विकेट से डीसीए 3 को तथा दूसरे मैच में एमसीए बाउंसर ने 201 रन से डीसीए पिंक को पराजित किया।

जेबीडी सनराइज ने लक्ष्य को 9.4 ओवर में पुरा किया 

आज का पहला मुकाबला डीसीए 3 और जेबीडी सनराइज के बीच खेला गया। डीसीए 3 के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए 3 की पूरी टीम 18.4 ओवर में 70 रनों पर ऑल आउट हो गयी। टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 21 तथा रौनक ने 13 रन बनाये। जेबीडी सनराइज की ओर से अमन मुख़र्जी ने 29 रन देकर 4 विकेट और सोना ने 11 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। जेबीडी सनराइज ने 74 रनों के लक्ष्य को 9.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच 5 विकेट से जीत हासिल किया। डीसीए 3 की ओर से दीपक ने 27 रन देकर 2 विकेट व सत्यम ने 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।

एमसीए बाउंसर के सामने डीसीए पिंक बौना साबित 

वहीं आज का दूसरा मैच डीसीए पिंक और एमसीए बाउंसर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर डीसीए पिंक के कप्तान ने गेंदबाज़ी का फैसला किया। एमसीए बाउंसर ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 288 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें शोभित ने  57 बॉल में 17 चौके और 11 छक्के की मदद से 152 रन बनाया। जबकि ओवैस राजा ने 39 रन, मोहम्मद मोबाशीर 32 रन और किशन कुमार ने  5 चौके की मदद से 32 रन बनाये। डीसीए पिंक के गेंबाज़ शुभोजीत  ने 30 रन देकर 2 विकेट, सोनू, आकाश और शरस्वत ने 1-1 विकेट हासिल किया। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए पिंक की पूरी टीम 87 रन बनाकर आउट हो गयी। टीम की ओर से मयंक ने 27 रन और आदर्श ने  11  रन बनाये। गेंदबाजी में हर्ष गुप्ता ने  4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट, मोबासीर, सोभित, शब्बार और सुफियान ने 1-1 विकेट लिये। इस मैच को एमसीए बाउंसर ने 201 रन से जीता। मैच के अंपायर नुनु सिंह और मधुगिरि पांडेय तथा स्कोरर तरुण राय थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें