
वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को गति देने को ले कांग्रेस की बैठक संपन्न
देवघर। कांग्रेस पार्टी की ओर से चलाए जा रहे वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को गति देने तथा आवश्यक रणनीति बनाने को लेकर सोमवार को देवघर जिला कांग्रेस के प्रखंड, नगर, मंडल, वार्ड अध्यक्षों, प्रखंड पर्यवेक्षकों तथा यूएलबी पर्यवेक्षक की समीक्षा बैठक देवघर समाहारणालय कक्ष में की गई। जिला कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मुकुंद दास ने की तथा समीक्षा मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी बेला प्रसाद तथा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर ने करते हुए पार्टी नेताओं तथा पदाधिकारियों को आवश्यक टिप्स दिए।
लोकतंत्र और संविधान खतरे में है तो नागरिकों का अधिकार भी खतरे में है: बेला प्रसाद
बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस ने पूरे देश में वोट चोर गद्दी छोड़ के स्लोगन के साथ हस्ताक्षर अभियान आरंभ किया है। इसे गति देने के लिए प्रदेश प्रभारी के राजू के साथ प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश हर जिले में जा रहे हैं। आज देवघर की बैठक में मुझे शामिल होने का मौका मिला है। आप सभी अच्छी तरह से अवगत हैं कि हिंदुस्तान एक लोकतांत्रिक देश है, परंतु वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार के शासनकाल में उनके नीति सिद्धांत एवं लिए गए जनविरोधी फैसले से स्पष्ट हो रहा है कि यहां का लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। जब लोकतंत्र और संविधान खतरे में है तो यहां के नागरिकों का अधिकार भी खतरे में है। इसे बचाने के लिए पूरे देश में एक आदमी राहुल गांधी संघर्ष कर रहे हैं। इस संघर्ष को ताक़त देने के लिए हमारी भी जिम्मेदारी है। आपने हालिए कुछ सर्वे रिपोर्ट को देखा है कि किस प्रकार पूरे देश में इलेक्शन कमीशन के सहयोग से चुनाव में खेल हो रहा है। यहां का चुनाव ही झूठा साबित हो रहा है। चुनाव आयोग के मिली भगत से यहां के लोगों की वोट की चोरी करके भारतीय जनता पार्टी को किस तरह लाभ पहुंचाया जा रहा है। वोट चोरी यानी हमारे अधिकार की चोरी। पूरे देश में एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक तथा गरीब लोगों का बड़ी चालाकी वोट चोरी किया जा रहा है। एसआईआर के बहाने बिहार में ठीक चुनाव पहले एक साथ 59 लाख मतदाताओं का नाम डिलीट कर दिया जाता है। जिसमें ज्यादातर वोटर गैर भाजपाई और कांग्रेस समर्थक हैं। मोदी सरकार के ऐसे निर्णय से स्पष्ट होता है कि क्या देश में जीने का हक सिर्फ अमीर आदमी का है और यह कार्य आरएसएस तथा बीजेपी बहुत ही शातिर अंदाज से कर रहे हैं। ऐसे कार्यों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। इसे खत्म करना ही मेरा मकसद होगा। गत दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि वोट चोरी के खिलाफ पूरे देश में सिगनेचर कैंपेन चलना है और तकरीबन 5 करोड़ हस्ताक्षर कराकर महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा जाए। इसके लिए झारखंड राज्य को 25 लाख का टारगेट मिला है। इस टारगेट को पूरा करने के लिए हर जिले को 1 लाख तथा हर पंचायत एवं वार्ड को कम से कम 400 हस्ताक्षर अगले 8 दिनों में पूरा करना है। इस कार्य को पूरा करने के लिए देवघर जिला कांग्रेस काफी मजबूत है। आईए इस मिशन को आगे बढ़ाते हुए हम जननायक राहुल गांधी के इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका अदा करें।
हर दिन पंचायत स्तर पर 50 हस्ताक्षर का टारगेट करने से हमारा लक्ष्य पूरा हो जाता है: शहजादा अनवर
झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कार्यक्रम का शुरुआत करते हुए कहा कि आज हम लोग नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के साथ बैठक कर रहे हैं और निर्वतमान जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने अपने क्षमता के अनुसार बेहतर कार्य किया है, जो काबिले तारीफ है। देवघर जिला संगठन इतनी सशक्त है कि इनमें अपनी कुब्बत और काबिलियत है कि इस हस्ताक्षर अभियान के लक्ष्य को पूरा करे लेगें। इसके लिए हर दिन हर पंचायत स्तर पर 50 हस्ताक्षर का टारगेट करने से हमारा लक्ष्य पूरा हो जाता है और इसके लिए देवघर जिला कमेटी के सभी नेता, पदाधिकारी, प्रखंड, नगर, मंडल एवं पंचायत कमेटी पूरी निष्ठा से लग जाए और यह लक्ष्य को पूरा करें। ताकि हम राहुल गांधी के हाथों को मजबूत कर सकें।
हम आलाकमान के निर्णय के विरुद्ध नहीं जा सकते हैं, लेकिन उन्हें डार्क में भी नहीं रख सकते: फुरकान अंसारी
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि हम देवघर जिला के सभी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझते हैं। हम आलाकमान के निर्णय के विरुद्ध नहीं जा सकते हैं, लेकिन उन्हें डार्क में भी नहीं रख सकते। उन्हें सच्चाई से अवगत कराया जाएगा और मैं खास कर यह बताना चाहूंगा कि हमारा मकसद निजी हार जीत से नहीं है। हमारा मकसद कांग्रेस की जीत से है, राहुल गांधी की जीत से है, गोड्डा लोकसभा की जीत से है और इस जीत को हासिल करने के लिए सभी अपने गिले शिकवे भुला कर हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने में लग जाए। कांग्रेस के हाथ को मजबूत बनाने में लग जाऐं।

वार्ड 35 के दूर्गापुर में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
बैठक उपरांत प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश कार्यकरी अध्यक्ष देवघर नगर अंतर्गत वार्ड 35 के दूर्गापुर मोहल्ले में चल रहे हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर हस्ताक्षर अभियान के मुख्य उद्देश्यों को आमजनों के समक्ष रखा तथा हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।
बैठक में शामिल कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता
इस दौरान बैठक में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला महासचिव सह प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, दीपक सिंह, अजय कुमार, संजीव झा, शबाना खातून, राजेंद्र दास, अवधेश प्रजापति, दिनेशानंद झा, मो शैफ, प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद राय, हेमंत चौधरी, गुलाब यादव, प्रदीप नटराज, जयशंकर शरण, शमशेर आलम, नैयाज अहमद, अनूपलाल यादव, अफरोज अंसारी, प्रखंड पर्यवेक्षक सुधीर देव, पारस यादव, सौरभ दास, गणेश दास, डॉ सिराज अंसारी, मंडल अध्यक्ष लालू भोक्ता, नकुल दास, अमजद खान, रामाकांत कुमार, महेंद्र यादव, अशोक रजवार, युवा अध्यक्ष राहुल सिंह, एनएसयूआइ अध्यक्ष रवि बर्मा, नित्यानंद सेवक, प्रमिला देवी, जिला पदाधिकारी रवि गुप्ता, अशोक राय, मकसूद आलम, धर्मेंद्र सिंह, नूनु खान, बबलू खान, नारायण यादव, अभिषेक दूबे, बाबा यादव, आशीष भारद्वाज, विकास दास, राधा पाल, नाहिदा सुल्तान, सदाशिव राणा, राकेश जयसवाल, चंदन कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।









