
छठ पर्व की तैयारी को ले नगर आयुक्त ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, सफाई कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
देवघर। आगामी छठ पर्व को देखते हुए देवघर नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख छठ घाटों की सफाई कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा ने आज शिवगंगा, माथाबांध, छत्तीशी, बत्तीसी, रामपुर तालाब एवं जलसार तालाब छठ घाट का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने घाटों की साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र सफाई कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
छठ घाटों की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें: नगर आयुक्त
उन्होंने कहा कि छठ पर्व देवघर की आस्था का प्रतीक है, इसलिए सभी घाटों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम बनाया जाना प्राथमिकता है। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की ओर से सभी छठ घाटों पर नियमित सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम प्रतिदिन घाटों का निरीक्षण कर रही है और स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। नगर आयुक्त ने लोगों से भी अपील की कि वे सफाई व्यवस्था में नगर निगम का सहयोग करें और छठ पूजा घाटों पर स्वच्छता बनाए रखें, जिससे देवघर की पहचान एक स्वच्छ और धार्मिक नगरी के रूप में और सशक्त हो सके। छठ घाट निरीक्षण के दौरान नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा उपस्थित थे।









