
सूबे के पूर्व कृषि मंत्री ने राज्यवासियों को दी दुर्गा पूजा की शुभकामना
सुख समृद्धि के साथ मां दुर्गा अपनी कृपा दृष्टि भक्तों पर बनाए रखें: बादल
देवघर। नवरात्र के मौके पर आज अष्टम मां महागौरी की पूजा हो रही है, हर कोई भक्त माता की आराधना में लीन हैं । इसी सिलसिले में सुबे के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी मां दुर्गा की आराधना में लीन हो क्षेत्र का भ्रमण भी कर रहे हैं। मंगलवार को इंडियन पंच से हुई मुलाकात में जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र सहित झारखंड वासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि आज मां गौरी मां दुर्गा की पूजा है। मां दुर्गा से मंगलकामना करता हूं कि वह जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र व राज्य वासियों की सुख समृद्धि के साथ अपनी कृपा दृष्टि भक्तों पर बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जो संस्कृति हमारे पूर्वजों से चला आ रहा है और हमने जो अपनाया है, वह अक्षुण्ण रहे। दुर्गा पूजा हम सबों का सबसे बड़ा पर्व है। आज महाअष्टमी का पावन दिन है और भक्त मंदिर, पंडाल व घरों में कुलदेवी की पूजा कर रहे हैं और मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

मैं पद पर रहूं या नहीं रहूं, लेकिन जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख का सहभागी जरूर हुं
इस दौरान क्षेत्र भ्रमण कर समस्याओं का भी अध्ययन कर रहा हूं। जिसमें सारवां प्रखंड के सरपत्ता व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के पोखरिया गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने की शिकायत ग्रामीणों से प्राप्त हुई। हमने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय पदाधिकारी से बातचीत कर समस्या का हाल किया। बिजली विभाग के पदाधिकारी ने रिस्पांस देते हुए आज ट्रांसफार्मर संबंधित गांव में लगाने का काम किया है। हमने विभागीय पदाधिकारी से कहा कि किसी का भी पर्व अंधेरे में नहीं उजाले में बीतना चाहिए। इसी क्रम में आज सारवां के नौखीला गांव जहां बड़ी संख्या में मां काली के भक्त भी रहते हैं और वहां मां काली का मंदिर भी है। कल वज्रपात होने के कारण इस गांव का भी ट्रांसफार्मर जल जल गया है और लोग अंधेरे में पर बिताने की समस्या की बात कही तो मैं विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता से बात कर समस्या का हाल निकलने का आग्रह किया है। दुर्गा पूजा सभी का है ऐसे में सार्वजनिक छुट्टी होने के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है, फिर भी मेरा प्रयास रहेगा की नौखिला गांववासियों का भी पर्व उजाले में बीते। उन्होंने कहा कि कोशिश हर चीज की करनी चाहिए कभी प्रयास मिलता है, कभी नहीं मिलता है। मेरा सौभाग्य है कि मैं क्षेत्र के लोगों का बेटा, भाई हूं और मुझे सेवा करने का अवसर मिला। मैं पद पर रहूं या नहीं रहूं, लेकिन जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र लोगों के सुख-दुख का सहभागी जरूर हुं। मेरी सेवा पूर्व की तरह अनवरत जारी रहेगा।









