
घट स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र शुरू, चहुंओर भक्तिमय माहौल
प्रथम दिन माता शैलपुत्री की आराधना करने में जुटे भक्त
बाबा बैद्यनाथ मंदिर के हवन कुंड कक्ष में नौ दिनों तक होगा विशेष हवन
देवघर। सोमवार को अहले सुबह विभिन्न दुर्गा मंदिरों व घरों सनातन धर्मावलंबियों द्वारा घट स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र धुमधाम से भक्तिमय माहौल में शुरू हो गया। भक्तजनों द्वारा मां भगवती की आराधना करने के लिए मंदिर व पूजा स्थान की साफ सफाई कर विधि विधान से विद्वान पंडितों की उपस्थिति में संकल्प ग्रहण कर घट स्थापना किया गया। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की आराधना की गई। मौके पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में स्थित विशेष हवन कुंड कक्षा नौ दिनों तक खुला रहेगा, जहां सरदार पांडा गुलाबानंद ओझा सहित अन्य भक्तों द्वारा विशेष हवन किया जाएगा। नौ दिनों के बाद यह विशेष हवन कुंड कक्षा पुनः एक साल के लिए बंद हो जाएगा। मान्यता है कि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर शिव और शक्ति की भी नगरी है। ऐसे में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में प्रारंभ से ही विशेष हवन कुंड कक्षा में नौ दिनों तक साल में एक बार विशेष हवन किए जाने की परंपरा रही है।

शारदीय नवरात्र के मौके पर शहर के बाबा मंदिर भीतर खंड, घड़ीदार दुर्गा मंदिर, मधुपुर के तेलियाडीह महारानी मंदिर, सारठ के तेलीपड़ुआ भगवती मंदिर, सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर सारवां, सारठ के कुकराहा दुर्गा मंदिर, तलझारी दुर्गा मंदिर, बिशनपुर भगवती मंडा, शहर के देवसंघ नवदुर्गा मंदिर, बिलासी टाउन, बंपास टाउन, कास्टर टाउन, पुरनदहा के विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में मां भगवती की आराधना करने को लेकर विधि-विधान से घटस्थापना किया गया।

सांसद डॉ निशिकांत दुबे सहित अन्य ने शुरू की मां भगवती की आराधना
वहीं गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने नई दिल्ली में घट स्थापन कर मां दुर्गा की आराधना शुरू की। इसके अलावा पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, रणधीर सिंह, भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह, विधायक उदय शंकर सिंह, पूर्व विधायक नारायण दास सहित अन्य राजनेता व समाजसेवी मां भगवती की आराधना में लीन हो गए हैं।

पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के नेतृत्व में 41 वें वर्ष धुमधाम से हो रही है मां दुर्गा की आराधना
सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर सारवां में पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के नेतृत्व में 41 वें वर्ष धुमधाम से मां दुर्गा की आराधना हो रही है। पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पूजा समिति के अध्यक्ष हैं। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति के उपाध्यक्ष संजय राय मुख्य यजमान के नेतृत्व में आचार्य पप्पू झा के सान्निध्य में विधि विधान से संकल्प ग्रहण कर घट स्थापन किया गया। बता दें कि इस दुर्गा मंदिर में 1985 में पंडित स्व शिवनारायण झा ने तिरपाल की छावनी बना कर स्थानीय लोगों के सहयोग से मां भगवती की आराधना शुरू किया था। आज घट स्थापन के मौके पर आचार्य पप्पू झा, भट्टाचार्य आशुतोष झा, पाठक महेश्वर पत्रलेख, उपचारक अजय झा के अलावा समिति के नरेश वर्मा, रवि पत्रलेख, छोटू सिंह, वीरू यादव, जयराम यादव, दिवाकर वर्मा, कन्हैया, शुभम पांडेय, नरेश ठाकुर, राम राउत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।









