मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन को ले उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन को ले उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

रेशनलाइजेशन प्रक्रिया के तहत 12 सौ से अधिक जनसंख्या वाले मतदान केंद्र को सुगम एवं सुलभ बनाया जा रहा है

मतदान केंद्रों की दूरी अधिकतम दो किमी के भीतर होनी चाहिए

देवघर। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन को लेकर बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि 1200 से अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाते हुए मतदान केंद्रों को सुगम एवं सुलभ बनाया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की दूरी अधिकतम दो किमी के भीतर होनी चाहिए। बैठक में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि 13-मधुपुर विधानसभा अंतर्गत 69, 14-सारठ विधानसभा अंतर्गत 43, 15-देवघर विधानसभा अंतर्गत 112 मतदान केंद्रों का युक्तिकरण, संशोधन के पश्चात प्रारूप मतदान केंद्र की सूची पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ ही जिन क्षेत्रों में दूरी अधिक है, वहां अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित करने की संभावना पर कार्रवाई की जाए। मतदान भवनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक मरम्मत या स्थानांतरण पर भी चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष व प्रतिनिधि, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीतिलता किशकु, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें