
हमें गर्व है कि नीरज माईनस सात डिग्री में ड्यूटी करते देश के लिए शहीद हुआ: गंगा नारायण सिंह
देश के सैनिकों का सम्मान व प्यार आज देखने को मिला
देवघर। लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के दौरान देश की सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हुए अग्नि वीर जवान कजरा के नीरज कुमार चौधरी ने वीरगति प्राप्त किया। हमें गर्व है कि मेरे गांव के मेरे छोटे भाई अग्नि वीर जवान नीरज चौधरी ने देश के लिए अपने को समर्पित कर दिया और देश की मिट्टी में समा गया। हमें गर्व है कि मेरे गांव घर में ऐसा बच्चा पैदा हुआ है जो देश के लिए कभी ना डरने ना पीछे हटने की सोचता है और सियाचिन के -7 डिग्री में ड्यूटी निभाते हुए अपना बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि पहले गांव घर के किसान कहा करते थे कि हमारे दो बच्चे देश के लिए वह दो बच्चे खेत खलिहान के लिए रहेगा, ताकि वह देश के बीच सैनिकों और देशवासियों के लिए खेत खलियान में अनाज उगा सके। आज उसके माता-पिता को जो सदमा लगा है वह भी काम नहीं है। युवा देश भक्ति और देश सेवा के प्यार में आज यहां उमड़े हैं। यह देश के सैनिकों का सम्मान और प्यार है। उन्होंने भी राज्य सरकार से शहीद नीरज के छोटे भाई को नौकरी और आश्रित को 50 लाख रुपया सहायता देने की मांग की। गंगा नारायण सिंह ने कहा कि कल ही हमारे नेता अमर कुमार बाउरी शहीद नीरज के घर की मिट्टी को नमन किया और उनके याद में तोरण द्वारा व प्रतिमा बनाने की घोषणा की है । साथ ही उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि वह देश के लिए हर समय सीमा पर तैनात रहने वाले वीर सैनिकों को सम्मान व प्यार देने का काम करें, ताकि वह हमारे लिए दिन-रात देश की सीमा की रक्षा करते हैं और हम चयन की नींद सो पाते हैं।









