
शहीद नीरज की प्रतिमा लगाने को ले राजनीति शुरू,
भाजपा की ओर से प्रतिमा लगाने की घोषणा के बाद मंत्री हाफिजपुल हसन ने की कजरा चौक में प्रतिमा लगाने की घोषणा
देवघर। लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में हम संकलन होने से शहीद हुए मधुपुर के कजरा टंडारी गांव निवासी अग्निवीर जवान नीरज कुमार चौधरी की प्रतिमा लगाने को लेकर राजनीतिक शुरू हो गई है। बुधवार की रात शाहिद के घर पहुंचे पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने परिजनों से मुलाकात करने के बाद शाहिद नीरज के प्रतिमा अलग भाजपा की ओर से शहीद नीरज की प्रतिमा व तोरण द्वार लगाने की बात कहीं। आज भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने भी इस बात को दोहराया व जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने बजाप्ता बयान जारी कर प्रतिमा लगाने की घोषणा की है। वही शहीद नीरज के पार्थिव शरीर को पिपरासोल मैदान में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देने पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने कजरा चौक में प्रतिमा लगाने की घोषणा की। इस बाबत उन्होंने अपने फेसबुक सोशल मीडिया में इस बात का जिक्र भी किया है। वहीं दूसरी और इसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए अग्नि वीर जवान नीरज कुमार चौधरी की प्रतिमा या तोरण द्वार चाहे जो कोई भी लगाए लेकिन देश के सैनिकों के सम्मान में राजनीतिक नहीं होनी चाहिए। हम सबको सैनिकों का सम्मान और शहीद हुए नीरज के परिजनों का ख्याल रखना महत्वपूर्ण है। साथ ही प्रतिमा या तोरण द्वार भी सामुहिक रूप से लगाया जाए, जिसमें आमजनों की सहभागिता भी अनिवार्य होनी चाहिए।









