
अढै़या मेला में बाबा के अद्भुत भक्तों का नजारा
देवघर। बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में परंपरागत अढै़या मेला में बाबा के अद्भुत भक्तों का नजारा देखने को मिल रहा है। मंगलवार को लंबे बालों वाला एक छोटा बच्चा मस्तक पर पीला तिलक लगाकर बांस के कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण पहुंचा। कांवर के एक सिखा पर ओल और दूसरे शिखा पर बेल था। जिसे बाबा को समर्पित किया। ऐसी मान्यता है कि बाबा बैद्यनाथ को ओल चढ़ाने से बच्चों के वाणी उच्चारण में शुद्धता आती है।
Author: Baba Wani
Post Views: 174









