
सियाचिन में ड्यूटी के दौरान देवघर का लाल नीरज शहीद
मंत्री इरफान, हाफिजुल, पूर्व कृषि मंत्री बादल, रंधीर, गंगा सहित अन्य ने दी श्रद्धांजलि
देवघर। सियाचिन के इलाकों में देश की सेवा करते हुए शहीद हुए देवघर जिले के मधुपुर क्षेत्र के कजरा नीरज चौधरी ने ड्यूटी के दौरान ग्लेसियर पिघलने देश की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त की। नीरज चौधरी की शहादत की खबर सुनते ही उनके घर में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बुरी तरह टूट गए हैं। बूढ़े-बच्चे, महिलाएं और युवा सभी उनके असमय निधन से स्तब्ध हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि नीरज बचपन से ही बहादुरी और देशभक्ति की मिसाल थे। वह हमेशा देश की सेवा के लिए समर्पित रहे और अपने कर्तव्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
कल शाम में कजरा गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर
शहीद अग्नि वीर जवान नीरज का पार्थिव शरीर कल शाम तक में मधुपुर के कजरा गांव पहुंचेगा। जिसके बाद शहीद नीरज को सलामी दिए जाने के बाद अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट में किया जाएगा।
शहीद नीरज के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता
शहीद नीरज को श्रद्धांजलि देते हुए सूबे के जलसंसाधन मंत्री हाफिजुल हसन, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व भाजपा विधायक रंधीर सिंह, पूर्व मंत्री राजपलिवार, भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, भाजपा नेत्री रीता चौरसिया, नरेंद्र मोदी विकास मिशन चलो गांव की ओर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह, आजसू के केंद्रीय सचिव महेश प्रसाद राय, भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह, संजीव जजवाड़े, जिला महामंत्री अधीरचंद्र भैया, संतोष उपाध्याय, जिला मंत्री चंद्रशेखर खवाड़े, उमाशंकर प्रजापति, धनंजय तिवारी, विजया सिंह, प्रज्ञा झा, सुधीर सिंह, गौतम राय, गौरीशंकर शर्मा, साकेत सिंह, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, नेता परिमल सिंह, सुरेश साह, सूरज झा, अजय नारायण मिश्रा सहित अन्य नीरज की शहादत को नमन करते कहा कि शहीद अग्नि वीर नीरज की शहादत देश के उन अनगिनत जवानों में नाम जुड़ गया है, जिन्होंने अपनी जान की बिना परवाह किए देश की रक्षा की। उनकी बहादुरी न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश की सीमा पर शहीद हुए जवानों की इस सूची में नीरज चौधरी का नाम गर्व से लिखा जाएगा।









