
पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कही बड़ी बात
हम सत्ता में हैं, लेकिन हम आम आदमी की बातों को उठाते रहेंगे
पलामू में एक मां को अपने इलाज के लिए बच्चा बेचने की घटना में वहां के सीओ और बीडीओ दोषी है, कार्रवाई होना चाहिए
कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी का महत्वपूर्ण कार्यक्रम
कोई पूराने लोग हैं तो उसको रखीए नहीं तो नये चेहरे को लाकर जगह भरीए
बिहार में वोट की चोरी के बाद भी एनडीए सत्ता से बाहर होगी
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में माथाटेक लिया बाबा का आर्शीवाद
देवघर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पुर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सुबोधकांत सहाय मंगलवार को गोड्डा संगठन सृजन कार्यक्रम में जाने के क्रम में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में माथा टेका और बाबा का आशीर्वाद लिया। बाबा मंदिर पूजा में पूजा अर्चना करने के बाद श्री सहाय स्थानीय परिसदन में नक्षत्र न्यूज से बातचीत करते हुए बेवाकी के साथ अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि संथाल परगना में प्रवेश करने के बाद मैं बाबा का दर्शन किए बगैर आगे नहीं बढ़ता हूं। संगठन सृजन कार्यक्रम के बाबत उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी इस कार्यक्रम को लेकर बहुत गंभीर है कि जिला में अगर यूनिट हमारा मजबूत नहीं रहा तो नीचे की लड़ाई हम नहीं लड़ सकते हैं और संपर्क से भी टूटे रह सकते हैं। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के नामी गिरनामी एमपी एमएलए को लगाया गया है। वह सप्ताह दस दिन संबंधित क्षेत्र में रूक कर प्रखंड स्तर तक का दौरा कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं से वन टू वन बात कर रहे हैं। इसके अलावा सिविल सोसाइटी और पत्रकारों से बातचीत कर भी फीडबैक लिया जा रहा है। जिसके बाद स्थिति का आकलन कर कांग्रेस को मजबूत, संघर्षशील और जनता की आकांक्षाओं का प्रतीक बनाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी का यह बहुत गंभीर कार्यक्रम है, जिसको हम सब निभा रहे हैं। मैं भी इस कार्यक्रम में भाग लेने गोड्डा जा रहा हूं। वैचारिक तौर पर झारखंड प्रभारी के राजू भी अद्भुत आदमी है। उन्होंने भी अलग-अलग कार्यकर्ताओं से बात की और फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि हम सत्ता में हैं, लेकिन हम आम आदमी की बातों को उठाते रहेंगे।

संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत पर्यवेक्षक छह नाम लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पास जाएंगे, जहां से अंतिम निर्णय लिया जाएगा, हो सकता है कि इसके बाद भी सत्यता की जांच करने के लिए दिल्ली से आपके पास फोन आ सकता है। सभी प्रभारी पर्यवेक्षक 14 सितंबर को अपनी रिपोर्ट एआईसीसी को सौंपने का काम करेंगे। झारखंड के पलामू में एक मां द्वारा अपने इलाज के लिए बच्चे को बेचे जाने की घटना के बाबत उन्होंने कहा कि हम लोगों ने राइट टू फूड दिया कि जो धरती पर पैदा हुआ है उसे हम भोजन देंगे। साथ ही मनरेगा से ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति में सुधार भी हुई थी, उस पैसे को भी काट दिया गया। केंद्र की मनमानी कर रही है। मनरेगा यदि इकोनामी ग्राफ में रहता तो आज उस मां को अपने इलाज के लिए बच्चे को नहीं बेचना पड़ता। यह राज्य की बहुत बड़ी अद्भुत घटना है। जबकि 10 से 15 लख रुपए राज्य सरकार देती है और आयुष्मान कार्ड भी है। इसके बावजूद ऐसी घटना कैसे घाटी यह गंभीर मामला है। इस मामले में संबंधित क्षेत्र के सीओ व बीडीओ को दोषी करार कर चालान करना चाहिए कि यह घटना कैसे हुई। उन्होंने कहा कि कर्मचारी पदाधिकारी राज्य सरकार के हैं। यही कर्मचारी पदाधिकारी झारखंड के पिछड़े पान का बड़ा कारण हैं।

उन्होंने कहा कि झारखंड पहले सबसे सुखी और आर्थिक रूप से उन्नत राज्य था, लेकिन आज उतना ही कंगाल हो बैठा है। औने-पौने दम में हमारी पूंजी दूसरों द्वारा बेच दी गई। जिसके कारण आज बेरोजगारी और भुखमरी सफर कर रहा है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि बिहार में वोट की चोरी हो रही है और वहां का हर आदमी वोटर है। उसके अधिकार की बात हमारे नेता राहुल गांधी कर रहे हैं। धीरे-धीरे या साबित हो रहा है कि वोट को कैसे मैनुप्लेट किया गया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए सत्ता से बाहर होगी। भाजपा शुरू से ही हिंदू मुसलमान कर चुनाव जीतना चाहती है। उसका आरोप निराधार है।









