खेलगांव रांची में चार दिवसीय राज्य शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

खेलगांव रांची में चार दिवसीय राज्य शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज़

यहां मुझे जो कमियां दिखेंगी उसे अगले छह महीनों के भीतर दूर करने का प्रयास करूंगा: मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू 

रांची। मंगलवार को खेलगांव रांची में आयोजित 15वीं झारखंड राज्य शूटिंग चैंपियनशिप व तीसरी झारखंड इंटर स्कूल चैंपियनशिप का आगाज हुआ। खेलगांव होटवार स्थित टिकैत उमराव शूटिंग रेंज में प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड के मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने किया। झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप 2 से 5 सितंबर तक चलेगा। मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री सुदीव्य कुमार ने कहा कि इस आयोजन के आमंत्रण को मैंने इसे केवल औपचारिकता नहीं माना। यह मेरे मंत्रालय के दायरे में आता है, इसलिए मैंने इसे अपना कर्तव्य समझा और यहां व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुआ। मैं स्वयं आकर इस आयोजन को देखना चाहता था, ताकि जो भी कमियां मुझे यहां दिखेंगी, उसे अगले छह महीनों के भीतर दूर करने का प्रयास कर सकूं।

आयोजन समिति का आभार जताते हुए कहा कि यदि प्रतिभागियों को जिला स्तर से चिन्हित कर, विशेषज्ञ मार्गदर्शन के साथ प्रशिक्षित किया जाए और उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया जाए, तो झारखंड के बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत जल्द अपनी पहचान बना लेंगे। मंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से आवश्यक सभी सहयोग समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए खेल निदेशक शेखर जमुआर संघ के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे। जेएसआरए के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में 650 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है और 900 से अधिक प्रविष्टियां दर्ज की गई हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि झारखंड से 200 से 250 खिलाड़ी बिहार में 15 से 19 सितंबर के बीच आयोजित आगामी जोनल चैंपियनशिप के लिए चयनित होंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड के 16 निशानेबाज़ वर्तमान में इंडिया टीम के लिए हो रहे राष्ट्रीय टीम के ट्रायल में भाग ले रहे हैं। राज्य के पास पहले से ही दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के शूटर शीर्ष आदित्य कश्यप, जिन्होंने दो वर्ष पूर्व जूनियर एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था और आकाश कुमार रविदास ने हाल ही में कज़ाकिस्तान में आयोजित एशियन चैंपियनशिप के 3पी 50 मीटर राइफल स्पर्धा में 12वां स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर शेखर जमुआर निदेशक, खेलकूद विभाग, झारखंड सरकार, नवीन कुमार झा सीईओ जेएसएसपीएस, मधुकांत पाठक महासचिव, झारखंड ओलंपिक संघ और उत्तम चंद महासचिव जेएसआरए ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन जेएसआरए की कोषाध्यक्ष सह आईएसएसएफ जूरी मधुर अग्रवाल ने गरिमामय और आत्मीय शैली में किया। उन्होंने विशिष्ट अतिथियों का परिचय कराया और प्रतियोगिता के महत्व पर अपने विचार साझा किए। मौके पर प्रतिभागियों, उनके अभिभावकों और दर्शकों का विशेष आभार प्रकट किया गया।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें