
मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय की कुर्मीडीह शाखा को उपलब्ध कराया गया 20 हजार रूपए की पुस्तक
देवघर। मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय की छोटा मधुपुर- कुर्मीडीह शाखा को पुस्तकालय की ओर लगभग 20 हजार रूपए की कुल 90 आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराई गईं। पुस्तकालय के अध्यक्ष रंजन गुप्ता के प्रतिनिधि के रूप में उनके भाई निलेश गुप्ता ने पुस्तकालय की 5वीं शाखा को यह पुस्तक प्रदान की। निलेश गुप्ता टीसीएस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। ज्ञात हो गत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस ग्रामीण क्षेत्र के छोटा मधुपुर- कुर्मीडीह गांव में पुस्तकालय की 5वीं शाखा का उद्घाटन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया था। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे तथा स्कूलों में अध्ययन कर रहे स्थानीय विद्यार्थियों ने आवश्यक पुस्तकों की सूची उपलब्ध कराई थी। यहां पुस्तकालय को खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विकास कुमार, अरूण ठाकुर आदि युवा इस अवसर पर उपस्थित थे। आवश्यक पुस्तकों के आने से विद्यार्थियों में बहुत ही उत्साह का माहौल देखा गया। शाखा में आसपास के गांवों के लगभग 30 बच्चे दैनिक अध्धयन करते हैं।









