आयुष संतोषी ने बेंच प्रेस में दिखाया अपना जलवा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आयुष संतोषी ने बेंच प्रेस में दिखाया अपना जलवा

दो गोल्ड मेडल व दो बेस्ट लिफ्टर मेंस बेंचप्रेस का टाइटल बी किया अपने नाम 

देवघर। देवघर के पत्रकार अजय संतोषी के पुत्र आयुष संतोषी ने फिर से बेंच प्रेस में अपना जलवा दिखाया है। इस बार दो गोल्ड मेडल के साथ दो बेस्ट लिफ्टर मेंस बेंचप्रेस का टाइटल बी अपने नाम किया। खुंटी जिला के भगत सिंह चौक नगर भवन में आयोजित बीस्ट क्लासिक स्टेट पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट प्रतियोगिता 2025 में आयुष संतोषी ने सब जूनियर केटेगरी के 74 किलोग्राम के बेंच प्रेस में पूरे 29 प्रतिभागी में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे जिला ही नहीं राज्य का नाम रौशन किया। वहीं जूनियर केटेगरी के 74 किलोग्राम बेंच प्रेस में भी आयुष संतोषी ने पूरे 24 प्रतिभागी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सब जूनियर एवं जूनियर कैटेगरी मे सभी वेट कैटेगरी में सबसे अधिक जीएल स्कोर प्राप्त कर बेस्ट लिफ्टर मेंस बेंचप्रेस का टाइटल बी अपने नाम किया। अपने खेल का अभ्यास अपने कोच राजेश रंजन एवं स्मार्ट जीम में संजय सिंह के साथ महावीर अखाड़ा में निरंतर रूप से करते आ रहे हैं। प्रतियोगिता में कुल पूरे झारखंड राज्य से करीब 300 पावर लिफ्टर ने भाग लिया। आयुष ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व समस्त जिलावासी को दिया है। आयुष बताते है उनकी सफलता के पीछे उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान है। साथ ही उनका कहना है ये जीत केवल उनकी नहीं पूरे देवघर की जीत है। इस खुशी के मौके पर देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने फोन पर बधाई दी। साथ ही पूरे जिला में खुशी का माहौल है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें