
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव निलांशू चतुर्वेदी का देवघर में हुआ स्वागत
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना देश की समृद्धि एवं शांति की कामना की
देवघर। मध्यप्रदेश के चित्रकूट विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव निलांशू चतुर्वेदी शनिवार को बाबानगरी देवघर पहुंचे। स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में उनका स्वागत कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर किया गया। श्री चतुर्वेदी बिहार में राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे वोट अधिकार यात्रा के मुंगेर जिला प्रभारी भी थे। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मिलकर संगठन सृजन एवं पार्टी कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक सुझाव भी दिए। तत्पश्चात बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहूंचकर पूजा अर्चना की एवं देश की समृद्धि एवं शांति की कामना की। उन्होंने बताया कि बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ में उत्तर प्रदेश बांदा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, चित्रकूट सेवा दल के जिलाध्यक्ष मुकुंद उपाध्याय, उमेश शर्मा थे। मौके पर देवघर जिला कांग्रेस के जिला महासचिव सह प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, युवा जिलाध्यक्ष कुमार राज उर्फ राहुल सिंह, चंदन कुमार आदि मौजूद थे।









