ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आज 

लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली गई रक्तदान रैली 

देवघर। ब्रह्मा कुमारीज के समाज सेवा प्रभाग के देवघर सेवा केंद्र द्वारा ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि 25 अगस्त को विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर कल 24 अगस्त को लगने वाले मेगा रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए शनिवार को रक्तदान रैली निकला गया। रैली का नेतृत्व देवघर सेवा केंद्र के मुख्य प्रभारी रीता दीदी के द्वारा किया गया।जिसका लक्ष्य लोगो के अंदर रक्त दान करने से व्याप्त डर को खत्म करना एवं रक्त दान से होने वाले फ़ायदों के बारे में लोगो को जागरूक कर रक्तदान के लिए प्रेरित करना था। यह रक्तदान शिविर ब्रह्माकुमारीज़ देवघर के मुख्य सेवा केंद्र आनंद भवन, सांदीपनी स्कूल के पास झौंसागढ़ी में कल रविवार, 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया जा रहा है। देवघर सेवा केन्द्र की मुख्य प्रभारी रीता दीदी ने जानकारी दी कि रक्तदाताओं की सुविधा के लिए हर छोटी से छोटी चीज का ध्यान रखा जा रहा है। आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर शिविर में रक्तदाता, मानव सेवा के लिए रक्तदान का पुनीत कार्य करने के पश्चात् स्वयं में विशेष सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति कर सकेंगे। रक्तदान करने के लिए लगभग 80 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन अभी तक हो चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि संख्या 100 के पार जाए। कार्यक्रम के लिए ब्रह्माकुमारीज़ के अलावा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जितेश राजपाल, निरंजन सिंह, रोटरी क्लब के पीयूष जायसवाल, लायंस क्लब के आनंद ड्रोलिया और मारवाड़ी युवा मंच के रोहित सुल्तानिया, अंशु बंका तथा ब्रह्माकुमारी की सेवा धारी पिंकी दीदी, पूनम दीदी, अमर भाई, अभिषेक भाई, अजय भाई, अशोक भाई, गौरांग भाई आदि भाई बहनों का संपूर्ण सहयोग प्राप्त है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें