सारवां के बीचगढ़ा नावासार गांव में डायरिया से तीन घरों के छह लोग आक्रांत, दो की हालत गंभीर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

सारवां के बीचगढ़ा नावासार गांव में डायरिया से तीन घरों के छह लोग आक्रांत, दो की हालत गंभीर 

पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के निर्देश पर मेडिकल टीम पहुंची गांव, इलाज जारी 

देवघर। जिले के सारवां प्रखंड के कुशमाहा पंचायत के बीचगढ़ा व नावासार गांव में डायरिया ने पांव पसार दिया है। शुक्रवार को गांव के तीन घरों के छह लोग डायरिया से आक्रांत है। जिसमें से दो लोगों की हालत नाज़ुक बताया जा रहा है। डायरिया से आक्रांत लोगों में निशा कुमारी 18 वर्ष, नित्यानंद वर्मा 65 वर्ष, सुरती कुमारी 3 वर्ष, रूपेश कुमार वर्मा 13 वर्ष, मीना देवी 46 वर्ष व बासुदेव वर्मा 50 वर्ष शामिल है। गुरुवार की रात इस बाबत ग्रामीणों ने पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को सूचना देकर तत्काल मेडिकल टीम को गांव भेजवाने का आग्रह किया। जिसके बाद पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने तत्काल सारवां सीएचसी प्रभारी डॉ बीके सिन्हा से संपर्क कर मेडिकल टीम को गांव भेजने का निर्देश दिया। जिसके बाद शुक्रवार को अहले सुबह मेडिकल टीम सीएचओ संतोष कुमार के नेतृत्व में गांव पहुंची और तत्काल डायरिया पीड़ित रोगी का घर में ही इलाज शुरू कर दिया।

सीएचओ संतोष कुमार के अनुसार फिलहाल दो मरीज को छोड़कर शेष मरीज की हालत खतरे से बाहर है। साथ ही दो गंभीर मरीजों को इलाज के लिए सारवां सीएचसी में भर्ती कराने को कहा गया है। मेडिकल टीम में सीएचओ संतोष कुमार, सीएचओ डिंकी कुमारी, फार्मासिस्ट सहिया ललिता देवी, जगन राय, चालक परशुराम सिंह आदि मेडिकल कर्मी शामिल थे। मेडिकल टीम गांव में कैंप कर डायरिया पीड़ित मरीजों का इलाज करने के बाद गांव में डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया और डायरिया रोग से बचाव के बाबत जानकारी दी। साथ ही साफ व गर्म पानी पीने की सलाह दी। मेडिकल टीम गांव में रोगियों को दवा देने के साथ ग्रामीणों के बीच ओआरएस का वितरण किया।

 

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें