
दिशुम गुरु स्व शिबू सोरेन को झारखंड बंगाली समिति ने दी श्रद्धांजलि
देवघर। रविवार को शहर के बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन रोड स्थित राज नारायण बोस बंगला पाठागार में दिशोम गुरू स्वर्गीय शिबू सोरेन की याद में झारखंड बंगाली समिति द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने स्व सोरेन की तस्वीर पर माला और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही झारखंड राज्य बनाने में उनके अहम योगदान और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गये कार्य पर चर्चा किया गया। यह जानकारी पाठागार के सचिव पार्थो मुखर्जी ने दी। मौके पर डा एनसी गांधी, निर्झर चक्रवर्ती, मिहिर दास, अंबु सेन, सुभाष सेन, प्रशांत बर्मन, समीर साहा, कमल मित्रा, बैद्यनाथ दास, अमर मुखर्जी, निरेन कर्मकार, रजत मुखर्जी, बिशवनाथ बनर्जी, सुभाष चौधरी, भाष्कर बोस, सुजय राय, बाबुल दास, मलु दत्ता, अजीत बनर्जी, स्वपन दत्ता, अभय बनिक, बिजु नायर, रूना सेन, अर्चना दत्ता, नमिता दत्ता, अंजु चक्रवर्ती, रूना चटर्जी आदि लोग मौजूद थे।









