
शिव और शक्ति की इस पावन धरा को नमन करती हूं: महामहिम द्रोपदी मुर्मू
एम्स के पहले दीक्षांत समारोह के दौरान महामहिम ने छात्रों को किया संबोधित
देवघर। एम्स देवघर के प्रथम दीक्षांत समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि भगवान शंकर की असीम अनुकम्पा से श्रावण मास में मुझे यहां आने का मौका मिला, इस धरती को नमन करती हूं। इस पावन धरती पर ज्योतिर्लिंग भी है और शक्ति भी है। शिव और शक्ति दोनों के आशीर्वाद से इस पवित्र धरती को मैं नमन करती हूं। दीक्षांत समारोह परंपरागत श्रावणी मेला के दौरान आयोजित किया गया है, यह कहा जा सकता है, हम सभी के ऊपर शिव और शक्ति दोनों का आशीर्वाद बना हुआ है। बाबा बासुकीनाथ और बाबा बैद्यनाथ की कृपा की धारा बह रही है। एम्स देवघर के साथ मेरी विशेष विशेष स्मृति जुड़ी हुई है। वहीं महामहिम ने एम्स के शिलान्यास के दिन को याद करते हुए कहा कि देवघर एम्स का शिलान्यास 25 मई 2018 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदरी से किया था, उस वक्त मुझे भी झारखण्ड के राज्यपाल के रूप में उपस्थित होनें का मौका मिला था। आज एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेने का अवसर भी मुझे मिला है। इस प्रकार देवघर एम्स के विकास की यात्रा में मेरा भी विशेष संबंध जुड़ गया है।

झारखंड एम्स की उन्नति को देखकर विशेष प्रसन्नता हो रही है। मौके पर महामहिम ने पूर्व और वर्तमान के एम्स के कर्मी और अधिकारियों को बधाई दी। साथ ही कहा कि आज एम्स की प्रथम दीक्षांत समारोह के साथ-साथ डॉक्टर ऑफ एक्सीलेंस का भी शुभारंभ हो रहा है, यह बहुत खुशी की बात है। महामहिम ने दीक्षांत समारोह के दौरान लड़कियों की संख्या को देखकर काफी खुश हुईं और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यहां से पढ़कर निकलने वाले छात्र एक कुशल और अच्छा डॉक्टर बनें, मरीज के साथ आपका व्यवहार नम्रता और सहानुभूति वाला रहे,साथ ही उन्होंने सारे बच्चों के अभिभावकों और शुभ चिंतकों को बधाई भी दिया।

देवघर एयरपोर्ट पर महामहिम का किया गया स्वागत
बता दें महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी भुर्मू वायुसेना के सुरक्षा घेरे में देवघर एयरपोर्ट पहुंची। राष्ट्रपति का एयरपोर्ट पर महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार, मंत्री दीपिका पांडेय, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व उपायुक्त अजित पीटर डूंगडूंग सहित अन्य की उपस्थिति में सलामी दी गई। देवघर एयरपोर्ट से राष्ट्रपति का काफिला सड़क मार्ग से देवीपुर स्थित देवघर एम्स पहुंचा, जहां वह एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह शामिल हो, प्रथम वर्ष पास आउट हुए एमबीबीएस छात्र छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र, देकर सम्मानित किया। एम्स के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शाम में वापस रांची लौट गई। जहां रात्रि विश्राम राजभवन में करने के बाद राष्ट्रपति 1 अगस्त को धनबाद आईएसएम के कार्यक्रम में शामिल होंगी। जिसके बाद वह वायुसेना के विशेष विमान दुर्गापुर के रास्ते दिल्ली रवाना हो जाएंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम था, ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके।










