
राष्ट्रपति के आगमन को ले डीएमसी ने एम्स रूट व परिसर का किया निरीक्षण
देवघर। आगामी 31 जुलाई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के प्रस्तावित देवघर एम्स दौरे को लेकर देवघर नगर निगम द्वारा तैयारियों को तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में आज सोमवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर देवघर नगर निगम की उप नगर आयुक्त सागरी बराल ने एम्स तक जाने वाले रूट लाइन एवं एम्स परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मार्ग में साफ़-सफ़ाई, सड़क किनारे झाड़ियों की कटाई एवं सौंदर्यीकरण से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया। एम्स परिसर में भी झाड़ियों की सफाई, कूड़ा प्रबंधन और अन्य स्वच्छता से जुड़ी बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए गए। उप नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए शहर की छवि को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना प्राथमिकता होनी चाहिए। साफ-सफाई के साथ-साथ किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर एम्स के प्रशासनिक पदाधिकारी, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, रंजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।









