देवभूमि देवघर पहुंचे अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवभूमि देवघर पहुंचे अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

बैद्यनाथ धाम केसरवानी वैश्य सभा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन केसरी का किया भव्य स्वागत

देवघर। देवभूमि रावणेश्वर बाबा बैद्यनाथ की पावन नगरी देवघर में अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन केसरी (हैदराबाद) के आगमन पर समाज में हर्ष और गौरव का वातावरण रहा। हाल ही में पटना (बिहार) में संपन्न महासभा की प्रथम राष्ट्रीय बैठक की सफलता के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचकर दर्शन पूजन कर समाज की एकता, उन्नति एवं संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बैद्यनाथ धाम केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय तरुण सभा के अध्यक्ष दीपक केसरी, राष्ट्रीय महिला सभा की मंत्री श्वेता अमरनाथ केसरी तथा नगर तरुण सभा के अध्यक्ष समीर सोनू केसरी द्वारा नगर टीम सहयोगियों के संग अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं बाबा बैद्यनाथ का चित्र भेंट कर राष्ट्रीय अध्यक्ष  का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष  केसरी ने इस अवसर पर उपस्थित समाजबंधुओं से आत्मीय संवाद करते हुए समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने प्रथम बैठक की सफलता के लिए सभी पदाधिकारियों को साधुवाद देते हुए समाज के प्रति अपने आशीर्वचन भी प्रदान किए। उनके प्रेरणादायी नेतृत्व और सामाजिक एकता के प्रति प्रतिबद्धता को समाज के हृदय से नमन करता है। मौके पर नगर सभा से अरुण केशरी, विक्रम केशरी, छेदी लाल केशरी, शंभू केशरी, लोकनाथ केशरी, मनोज केशरी, राजू केशरी, आशा देवी, मुकेश केशरी, नित्यानंद केशरी, विनीत केशरी, मोहन केशरी, सोनू केशरी, शुभम केशरी आदि मौजूद थे। उक्त जानकारी अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र केसरी ने दी।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें