उपायुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने सांड़ व आवारा पशुओं को पकड़ कर सुरक्षित स्थानों पर रखा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उपायुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने सांड़ व आवारा पशुओं को पकड़ कर सुरक्षित स्थानों पर रखा

देवघर। राजकीय श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा अभियान शुरू किया गया है। इस कड़ी में बाबा बैद्यनाथ मंदिर व आस-पास के क्षेत्रों में यत्र-तत्र बढ़ती संख्या में घुम रहे सांडों को श्रद्धालुओं व आमजनों से सुरक्षित करने के उदेश्य से कार्य किया जा रहा है। ऐसे में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा आज अभियान चलाकर दर्जन भर सांड़ को पकड़ कर सुरक्षित स्थानों पर रखा गया। नगर आयुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि हरियाणा से बुल कैचर टीम और बुल कैचर वाहन के सहयोग से नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सांडो के साथ आवारा पशुओं को पकड़ने का काम किया जा रहा है। इस कड़ी में नगर निगम द्वारा सांडो को पकड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही जितने भी आवारा जानवर शहर के सड़कों पर घुम रहे है, उन्हें नगर निगम द्वारा पकड़ कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जायेगा।  नगर आयुक्त ने पशुपालकों से अपिल की है कि अपने जानवर को सड़को पर न छोड़े।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें