
कांवर यात्रा पर आया कन्हैया परिजनों से बिछुड़ा
देवघर। श्रावणी मेला में उत्तर वाहिनी गंगा सुल्तानगंज से 105 किमी की दूरी पैदल कांवर यात्रा तय कर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आते हैं। इसी सिलसिले में मुंगेर से अपने माता-पिता के साथ कांवर यात्रा पर देवघर आये जितेन्द्र यादव के पुत्र कन्हैया यादव अपने परिवार से बिछुड़ी गया है। फिलहाल वह मोहनपुर थाना में पुलिस संरक्षण में है। वह अपना मामा घर बाजला चौक सुल्तानगंज बता रहा है। अपने पापा और मम्मी के साथ जल लेकर कांवर यात्रा पर आया था लेकिन देवघर में खो गया। बच्चे को झारखंड कुर्मी महासभा के जिला अध्यक्ष सह नरेंद्र मोदी विकास मिशन चलो गांव की ओर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन व उनकी टीम बच्चे को परिजनों से मिलाने व सुरक्षा में अपने स्तर से लगी हुई है।
Author: Baba Wani
Post Views: 309









