रोहिणी के अनूप कामती ने जेपीएससी में 208 वां रैंक प्राप्त कर पाई सफलता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रोहिणी के अनूप कामती ने जेपीएससी में 208 वां रैंक प्राप्त कर पाई सफलता

देवघर। रोहिणी के अनूप कुमार कामती ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 208 वां रैंक हासिल कर झारखंड शिक्षा सेवा के पद पर चयनित हुआ। वर्तमान में यह बिहार लोक सेवा आयोग से श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुपौल बिहार में कार्यरत है। झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में यह इनका दूसरा प्रयास था। पत्रकारों से बात करते हुए अनूप कुमार कामती ने कहा कि मेरा पैतृक गांव हथियारा है। मेरी प्राथमिक शिक्षा सरकारी स्कूल से ही प्राप्त हुई है और किसान परिवार से होने के नाते प्रारंभ से गांव से जुड़ा हूं। अतः में सरकारी स्कूल के बच्चों के शिक्षा में सुधार के लिए कार्य करने के लिए उत्साहित हूं। इन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता उपेंद्र कामती, माता इंदु देवी के साथ अपनी बड़ी बहन शिक्षिका पूर्णिमा कुमारी व छोटी बहन भवानी कुमारी को दिया। आरएमएस जसीडीह मे नौकरी करने के दौरान ये रोज अम्बेडकर लाइब्रेरी देवघर मे घंटो बैठकर पढ़ाई किया करता थे। इन्होंने अपनी सफलता में अंबेडकर लाइब्रेरी के तमाम शिक्षकों, कर्मचारियों और मित्रों का आभार व्यक्त किया।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें