हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन 

ज्योतिर्लिंग पर पवित्र गंगाजल चढ़ाने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है: डॉ आशा मिश्रा 

सेवा परमो धर्म: को आत्मसात कर निस्वार्थ भाव से कांवरियों की सेवा करें: अशोकानंद झा 

देवघर। हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी किया गया। शिविर का उद्घाटन प्राचार्या डॉ आशा मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने श्रावण मास के महत्व को बताते हुए कहा कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने कांवर में पवित्र गंगा जल लेकर सुल्तानगंज से बाबाधाम तक 105 किलो मीटर की दूरी तय कर बोल बम का जयकारा लगाते हुए बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर पवित्र गंगाजल अर्पित करते हैं।

भक्तों का मानना है कि ज्योतिर्लिंग पर पवित्र गंगाजल चढ़ाने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मौके पर महाविद्यालय के अध्यक्ष अशोकानंद झा ने सेवा परमो धर्म: को आत्मसात कर निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। प्राध्यापिका सुषमा सिन्हा एवं डॉ गुंजा कुमारी ने वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की स्थापना एवं आदिशक्ति पीठ पर अपने विचार व्यक्त किए। शिविर में श्रद्धालुओं को नींबू पानी, शरबत, शुद्ध पेयजल, विभिन्न तरह के फलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ मणिकांत रंजन, सुनील नरौने, दिव्या कुमारी, मौसमी मुखर्जी, सुमित मूर्मू एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा, प्रमोद पांडेय, कशिश कुमारी, रवि झा, कार्तिक झा, लाइब्रेरियन दिव्यद्यूति रायचौधरी ,अभिमन्यु, बादल, निर्मला देवी, वैजयंती देवी एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी दुर्गा भौमिक के द्वारा किया गया।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें