
डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई गेम्स में जीता स्वर्ण व कांस्य पदक
सावन के पावन महीने में भगवान शिव का आशीर्वाद बच्चों को कड़ी मेहनत से प्राप्त हुआ है: ममता किरण
देवघर। नानक पब्लिक स्कूल हर्बसपुर, जौनपुर उत्तर प्रदेश में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025-26 में डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण व कांस्य पदक जीते। पदक विजेताओं में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग और 51 किलोग्राम से कम भार वर्ग में आठवीं कक्षा के छात्र जयवीर यादव ने स्वर्ण पदक जीता। रिया कुमारी कक्षा आठ की छात्रा ने 14 वर्ष से कम आयु वर्ग और 32 किलोग्राम से कम भार वर्ग में कांस्य पदक तथा कक्षा नौ के छात्र अभिषेक मुर्मू ने 19 वर्ष से कम आयु वर्ग और 55 किलोग्राम से कम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। विद्यालय के प्रशिक्षक राकेश कुमार पांडेय के कुशल प्रशिक्षण में सभी छात्र-छात्राओं ने यह जीत हासिल की। इस जीत के लिए प्रशिक्षक राकेश कुमार पांडेय ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता किरण ने खुशी जाहिर करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानाचार्या ममता किरण ने कहा है कि सावन के पावन महीने में भगवान शिव का आशीर्वाद बच्चों को उनकी सफलता के रूप में प्राप्त हुआ है, जो उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए भगवान शिव से कामना की है। सीबीएसई जोनल ताइक्वांडो टूर्नामेंट 2025-26 लड़के और लड़कियों के लिए तीन अलग-अलग वर्गों 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के लिए 20 जुलाई से 23 जुलाई तक के लिए नानक पब्लिक स्कूल हर्बसपुर जौनपुर उत्तर प्रदेश में आयोजित की गई थी।









