
पोल पर काम करने के दौरान बिजली मिस्त्री की मौत
समाजसेवी सुनील खवाड़े उर्फ भाई जी की पहल पर हटाया गया जाम, दी गई एक लाख रुपए की सहायता
देवघर। गुरुवार को श्रावणी मेला ड्यूटी में बिजली पोल पर काम करने के दौरान एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। घटना देवघर नगर थाना क्षेत्र के रांगा मोड़ के पास की है। जहां विद्युत विभाग की एजेंसी में प्राइवेट बिजली मिस्त्री के रूप में कार्यरत रिखिया थाना क्षेत्र के मलहारा गांव निवासी 40 वर्षीय मनोज कुमार राउत बिजली में आई खराबी को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था। तभी करंट की चपेट आने से वह बुरी तरह झुलस गया। जिससे आक्रोशित लोगों ने देवघर दुमका रोड में बैजनाथपुर के पास शव को रखकर जाम लगा दिया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत व समाजसेवी सुनील खवाड़े उर्फ भाई जी की पहल पर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया। साथ ही विद्युत विभाग की ओर से सहायता राशि पांच लाख में से तत्काल एक लाख रुपए की सहायता दी गई, शेष चार लाख की राशि प्रावधान के अनुसार क्रिया कर्म के बाद दिए जाने की बात कही।

समाजसेवी सुनील खवाड़े ने शोक व्यक्त करते हुए उक्त बातों की पुष्टि की। साथ ही कहा कि कर्म संस्कार के बाद एक आश्रित को दैनिक मजदूरी पर विद्युत विभाग के कार्यालय रखने के संबंध में कार्यपालक अभियंता व एसडीओ से बात हुई है। उन्होंने अपनी ओर से भी सहायता करने की बात कही। जिसके बाद जाम हटाया जा सका और यातायात व्यवस्था सामान्य हो पाया। मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद रवि राउत सहित अन्य लोग उपस्थित थे। जाम हटाने के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।









