देवघर में पुनः लॉ कॉलेज खोलने व बाजला महिला महाविद्यालय को पोस्ट ग्रेजुएट करने का प्रयास: कुलपति

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय का 64 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना

देवघर में पुनः लॉ कॉलेज खोलने व बाजला महिला महाविद्यालय को पोस्ट ग्रेजुएट करने का प्रयास: कुलपति 

रमेश व प्रमोद बाजला द्वारा टॉपर्स छात्राओं को 5100 रूपये नगद पुरस्कार दिया गया

देवघर। गुरुवार को स्थानीय रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय का 64 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं कुलगीत के साथ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका प्रो डॉ कुनुल कंदीर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव डाॅ राजीव रंजन शर्मा थे। इस अवसर पर  कुलपति के द्वारा रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन चाइल्ड केयर यूनिट का उदधाटन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। साथ ही शैक्षणिक तथा अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर कुलपति प्रो डॉ कुनुल कंदीर ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है छात्राए कठिन मेहनत कर आगे बढे समाज और देश का नाम रौशन करे। उन्होंने कहा कि देवघर में लॉ कॉलेज पुनः खोलने का प्रयास किया जाएग तथा बाजला महिला महाविद्यालय को पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी ) खुलवने की बात कही।

विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डाॅ राजीव रंजन शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से हरसंभव प्रयास किया जाएगा। महाविद्यालय को आगे बढने की सुभकामनाए दी। उन्होंने कहा कि चाइल्ड केयर यूनिट इस महाविद्यालय में होना एक कल्याणकारी पहल है इसका लाभ छात्राओं को मिलेगा। प्राचार्या डॉ सुचिता कुमारी ने कहा कि शिक्षा से छात्राए सशक्त हो रही हैं तथा समाज को भी सशक्त कर राही हैं। डॉ प्रकाश चन्द्र दास ने कहा कि स्थापना दिवस किसी भी संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण दिवस होता है। जहां से शिक्षा की यात्रा की शुरुआत होती है। रमेश बाजला एवं प्रमोद बाजला के द्वारा महाविद्यालय के साइंस, वाणिज्य एवं कला विभाग के टॉपर्स छात्राओं  को 5100 रूपये नगद राशि पुरस्कार के रूप में दिया गया। यह राशि प्रत्येक वर्ष दिया जायेगा। टॉपर्स छात्राओं को रमेश बाजला ने कहा कि छात्रों को अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट एवं लॉ कालेज खोलने की आग्रह कुलपति से किया है।

मौके पर डॉ प्रकाश चन्द्र दास, डॉ रेखा कुमारी गुप्ता, डॉ किसलय सिन्हा, ममता कुजूर, निमिषा रिचर्ड, डा करुणा पंजियरा, डॉ नृपांशुलता, रजनी कुमारी, आशा कुमारी, डॉ बिपिन कुमार, जेनीस इरी तीगा, प्रीती, कुमारी, शिखा सोनाली इक्का, हेलना किस्कू एवं सबा परवीन, नीमा कुमारी, डा श्याम सुंदर महतो सहित महाविद्यालय के सभी छात्राओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। मंच संचालन ममता कुजूर ने एवं धन्यवाद ज्ञापन  निमिषा रिचर्ड होरो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगाण के साथ हुआ।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें