
बाबा बैद्यनाथ का नाग पुष्प मुकुट के साथ शहर भ्रमण करते केंद्रीय कारा के जेलर बाबा मंदिर पहुंचे
देवघर। भगवान शिव को प्रिय श्रावण मास के सोमवार को देवघर केन्द्रीय कारा के जेलर प्रमोद कुमार के द्वारा बाबा बैद्यनाथ की श्रृंगार नाग पुष्प मुकुट लेकर सोमवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर शहर भ्रमण करते हुए पहुंचे। बता दें कि केन्द्रीय कारा देवघर के कैदियों द्वारा प्रत्येक दिन बाबा बैद्यनाथ की संध्या श्रृंगार पूजा के लिए नाग पुष्प मुकुट तैयार किया जाता है। मौके पर डीएसपी विरेन्द्र कुमार राम व डीएसपी दिपक कुमार मौजूद थे। साथ में जेल मंदिर के पुजारी, सेवक, कक्षपाल काराकर्मी आदि बम भोले का जयकारा लगाते हुए बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण पहुंचे। इस दौरान शिवभक्तों ने बाबा बैद्यनाथ को नमन किया और परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।
Author: Baba Wani
Post Views: 329









