
सिविल सर्जन से वेतन भुगतान व दुर्गा पूजा के अवकाश पर लगे रोक को हटाने की मांग
देवघर। झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने सिविल सर्जन देवघर को पत्र लिखकर दुर्गा पूजा के अवसर पर सभी कर्मचारियों को वेतन भुगतान की मांग तथा दुर्गा पूजा के अवकाश पर लगे रोक को हटाने की मांग की है। पत्र में शीर्ष 2211 के कर्मचारियों के मार्च 2025 से लंबित वेतन भुगतान किसी भी मद से करने की मांग की है। बॉन्ड सेवा पर कार्यरत पारा मेडिकल कर्माचारियों के मार्च से लंबित मानदेय का भुगतान किसी भी मद से किया जाय व सदर अस्पताल के कोड में आवंटन की मांग की जाय। दुर्गा पूजा के अवसर सभी नियमित, अनुबंध तथा आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन, मानदेय, पारिश्रमिक का भुगतान किया जाय और दुर्गापूजा के अवकाश पर लगे रोक को हटाया जाए।
Author: Baba Wani
Post Views: 180









