
बैंक प्रबंधकों ने उद्यमी दीदियों के प्रयासों को सराहा
बदिया व रमलडीह आजीविका महिला ग्राम संगठन का व्यक्तिगत ऋण इमर्शन साइट का किया गया अवलोकन
देवघर। मंगलवार को देवघर प्रखंड के बदिया और रमलडीह आजीविका महिला ग्राम संगठन का विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने व्यक्तिगत ऋण इमर्शन साइट का अवलोकन किया। इस दौरान शाखा प्रबंधकों ने ग्राम संगठन की महिलाओं से संवाद कर व्यक्तिगत ऋण की प्रगति, उसकी उपयोगिता और आजीविका संवर्द्धन में इसके सकारात्मक प्रभावों को विस्तार से जाना। बैंक प्रबंधकों ने महिलाओं के उद्यमी प्रयासों की सराहना करते हुए समय पर ऋण अदायगी और वित्तीय अनुशासन पर बल दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि बैंक और आजीविका संगठनों के सहयोग से महिला स्वयं सहायता समूहों को और सशक्त किया जाएगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में उद्यमी दीदियों में पुष्पा कुमारी, ज्योति कुमारी, रिंकी देवी, संगीता देवी और करुना देवी ने अपने अनुभव साझा किया। उनकी मेहनत और उपलब्धियों को देखकर सभी शाखा प्रबंधकों ने विश्वास जताया कि अब दस्तावेज़ी प्रक्रिया के साथ दीदियों को व्यक्तिगत ऋण और तेजी से उपलब्ध होगा। मौके पर जेआरजीबी, इंडियन बैंक, स्टेट बैंक, पीएनबी, यूको बैंक और केनरा बैंक के करीब 30 शाखा प्रबंधकों के साथ आजीविका मिशन के पदाधिकारी मौजूद थे।









