
राज्यस्तरीय अंडर 23 कुश्ती प्रतियोगिता का ट्रायल संपन्न
देवघर। बुधवार को राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का ट्रायल देवघर कॉलेज मैदान में संपन्न हुआ। जिसमें सैकड़ो खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी चयनित खिलाड़ियों को मेडल और प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी चयनित खिलाड़ी 10 और 11 अगस्त को लोहरदगा में आयोजित सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे। कुश्ती प्रतियोगिता के फ्री स्टाइल भार वर्ग में दशरथ मेहता, महेश कुमार, राहुल कुमार, सुमन कुमार, गौरव राज, अंकित कुमार, पवन कुमार, सूरज कुमार, शिवम और राहुल राज ने बाजी मारी। वही ग्रीको रोमन में दशरथ मेहता, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार, दिनेश कुमार ने बाजी मारी। महिला फ्रीस्टाइल में सांवरा खातून, अंजली कुमारी, ममता कुमारी, विद्या कुमारी और नम्रता कुमारी ने बाजी मारी। मौके पर आजसू देवघर जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन, संजीव झा, मनोरंजन सिंह, गौतम राय, रौनक, अंशु सहित अन्य लोग उपस्थित थे।









