झामुमो शहरी हेल्प में नम आंखों से दी गई गुरुजी को श्रद्धांजलि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झामुमो शहरी हेल्प में नम आंखों से दी गई गुरुजी को श्रद्धांजलि

देवघर। बुधवार को जलसार रोड स्थित पंडित शिवराम झा चौक के समीप संचालित झामुमो शहरी हेल्प डेस्क में झारखंड आंदोलन के प्रणेता, जननायक वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा व उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर आयोजनकर्ता व झामुमो नेता संचालक सूरज झा ने कहा कि गुरुजी का संघर्ष, उनके आदर्श और जनहित के लिए उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने आदिवासी, दलित और शोषित वर्ग की आवाज़ को बुलंद किया और झारखंड राज्य निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई।उन्होंने कहा कि गुरुजी का देवघर से गहरा लगाव था। वह बाबा वैद्यनाथ के परम भक्त थे। विधि का ऐसा विधान हुआ कि उनकी मृत्यु भी भगवान शंकर के प्रिय माह सावन और सबसे विशेष दिन सोमवार के ही मौके पर हुई। उनके कद का आदिवासी नेता न कोई था और न ही कोई है और होगा। वह भारतीय राजनीति में आदिवासियों के हक और अस्मिता के लिए लगातार संघर्ष करने वाले अजातशत्रु थे। इस दौरान उन्होंने सभी ने मिलकर गुरुजी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर सरोज सिंह,सुरेश्वर मठपति, अभिजीत झा, मैनी बाबा, प्रमोद यादव, विवेक उपाध्याय, हिमांशु शेखर, रोहित कुमार सहित अनेक झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें