प्रशासन के निर्धारित मार्ग से बासुकीनाथ नहीं जा रहा कांवरियों से भरा सवारी वाहन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशासन के निर्धारित मार्ग से बासुकीनाथ नहीं जा रहा कांवरियों से भरा सवारी वाहन 

सारवां, सोनारायठाढ़ी नान्हीडीह, बाराटांड़ होते हुए हो रहा है बस व आटो का परिचालन 

वाहन चालक हंसडीहा मार्ग अत्यधिक जाम लगने का बना रहे बहाना 

देवघर। श्रावणी मेला में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर पूर्व में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग की उपस्थिति में बैठक हुई थी। जिसमें देवघर से बासुकीनाथ जाने आने को लेकर वाहनों के लिए वन वे ट्राफिक व्यवस्था लागू किया गया था और देवघर से बासुकीनाथ जाने के लिए हंसडीहा होते हुए व हिणडोलावरण होते हुए आने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन श्रावणी मेला प्रारंभ होने के एक दो दिन बाद से ही यात्री बस व आटो कांवरियों को बैठा कर हंसडीहा मार्ग से वाहनों का परिचालन नहीं कर सारवां, सोनारायठाढ़ी, नान्हीडीह, बाराटांड़ होते हुए वाहनों का परिचालन कर रहे हैं। प्रतिदिन देवघर क्लब ग्राउंड से कांवरियों से भरा बस, देवघर के विभिन्न स्थलों से आटो व अन्य वाहन का परिचालन हो रहा है। प्रतिदिन सारवां, सोनारायठाढ़ी मार्ग से वाहन गुजरते नजर आ रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत वाहन चालकों से पूछने पर कहते हैं कि हंसडीहा मार्ग में अत्यधिक लंबी जाम लगने की वजह से सारवां, सोनारायठाढ़ी मार्ग से वाहनों का परिचालन करना हम लोगों की मजबूरी है।

सभी बसों का परमिट में समय निर्धारित है। हंसडीहा मार्ग से वाहनों का परिचालन करने पर समय फेल होने का खतरा है। इस मार्ग से कांवरियों से भरी वाहनों के गुजरने पर स्थानीय लोग चुस्की लेते हैं कि चलीए हम लोगों ने अपने जन्म में इस मार्ग से कांवरियों को वाहनों से बासुकीनाथ जाते तो देख रहे हैं। बता दें कि जिला प्रशासन के पूर्व में हुई बैठक में बैठक में अध्यक्ष दिनेशानंद झा के नेतृत्व में इंद्रवत झा, कार्तिकानंद झा, गणेशानंद झा, राजेश आनंद झा सहित अन्य शामिल हुए थे। इस दौरान बस एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने यातायात व्यवस्था संधारण, बस परिचालन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक सुझाव दिया था। देवघर बासुकीनाथ रूट को ले श्री झा ने श्रावणी मेला के दौरान देवघर बासुकीनाथ रुट पर बस परिचालन के लिए रुट का मुद्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोनारायठाढ़ी नान्हीडीह, बाराटांड़ होते हुए बस का परिचालन कराना चाहिए। यह सुगम मार्ग होगा, हंसडीहा मार्ग से दूरी अधिक होगी और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि परिचालन के दौरान यदि कोई हादसा होता है तो ऐसे में वाहन मालिकों को किसी भी प्रकार का इंश्योरेंस नहीं मिलेगा। चूकिं हंसडीहा रुट में बासुकीनाथ के गाडियों के लिए परमिट नहीं है।

बीमा कंपनी वाहन मालिकों की नहीं सुनेगी और परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह यात्रियों के साथ साथ वाहन मालिको के लिए भी परेशानी भरा होगा। उन्होंने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से इसपर विचार करने का मांग किया था। वहीं ऑटो – मैजिक के बासुकीनाथ परिचालन पर आपत्ति दर्ज कराई थी। अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने श्रावणी मेला के दौरान ऑटो मैजिक के परिचालन से संबंधित झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कहा आटो को 16 किलोमीटर, मैजिक को 22 किलोमीटर की दूरी तक ही चलने का निर्देश है। लेकिन आदेश से विपरित बस व्यवसाय को क्षति पहुंचाने के उदेश्य से बासुकीनाथ तक परिचालन किया जाता है, जो हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें