पंडा धर्मरक्षिणी सभा बैद्यनाथ धाम में आए हुए भक्तों की सेवा में तत्पर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंडा धर्मरक्षिणी सभा बैद्यनाथ धाम में आए हुए भक्तों की सेवा में तत्पर

देवघर। पंडा धर्मरक्षिणी सभा बाबा बैद्यनाथ धाम में आए हुए भक्तों की सुविधा के लिए सालों भर कार्य करती रहने वाली एक सजग, सचल तथा देवघर के लिए सर्वमान्य संस्था है। मेला के दिनों में यह कार्य विस्तृत रूप ले लेती है। श्रावणी मेला में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडा धर्म रक्षिणी सभा द्वारा बाबा मंदिर के सिंह दरवाजा,  शिवगंगा के तट पर स्थित भट्टर धर्मशाला व गोलघर के पास स्थित  शिविरों में जहां निःशुल्क आवासन, सूचना केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा के साथ-साथ अपने सामर्थ्य भर विशेष दिनों में फलाहार और प्रसाद का भी वितरण करती है। सभा के  स्वयं सेवक परिचय पत्र लगाकर श्रवण में बाबा मंदिर, शिवगंगा, मानसरोवर एवं कांवरिया के आने जाने वाले रास्तों में अपनी तरफ से अलग-अलग प्रकार की सेवाएं देते हैं। देवघर बैद्यनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित पंडा लोग भी कांवरियों की सेवा के लिए अपने घरों के दरवाजों को दिन-रात खुला रखकर उनके लिए पता बताना, उन्हें पानी पिलाना, उनके विश्राम के लिए अपने घर में जगह देना जैसे कार्यों को करके यहां आए हुए भक्तों के मन में अपनी सेवा भाव से सद्भाव का जो बीज बो देते हैं यह देश के सभी क्षेत्र के लिए एक मिसाल का काम करती है। देवघर के पंडा, पंडा धर्म रक्षिणी सभा के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी और स्वयंसेवक तथा जिला प्रशासन, बाबा मंदिर प्रबंधन के कर्मचारी यहां आए हुए भक्त कांवरियों के लिए दिन-रात सेवा भाव के साथ उनके सहयोग हेतु लगे रहते हैं। ऐसे सेवा भाव का उदाहरण जो महीने भर लगातार चलता रहता है, शायद ही संसार में कहीं देखने को मिलता हो। पंडा धर्म रक्षिणी सभा अपने सभी तीर्थ पुरोहितों, पंडा जी लोगों के सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए देवघर में आए हुए भक्तों की सेवा के कार्य को अनवरत चलाती आ रही है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें