
📰 नगर आयुक्त ने किया सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण, कहा– समय पर कार्य पूरा नहीं हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई
https://www.yournewswebsite.com/devghar-nagar-ayukt-inspection-solid-waste-management-plant
देवघर नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में केवल 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण पाया गया। नगर आयुक्त ने शेष कार्य एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश देते हुए लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
देवघर। देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सहायक नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधक भी मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने प्लांट की कार्यप्रणाली, कचरा प्रोसेसिंग की स्थिति, आरडीएफ (RDF) के निष्पादन तथा स्वच्छता व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्धारित लक्ष्य का मात्र 60 प्रतिशत कार्य ही पूरा किया जा सका है, जबकि शेष 40 प्रतिशत कार्य अभी लंबित है। इस पर नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर शेष कार्य हर हाल में पूरा किया जाए, अन्यथा संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आरडीएफ निष्पादन की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने आरडीएफ (Refuse Derived Fuel) के निष्पादन कार्य की धीमी रफ्तार पर असंतोष प्रकट किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अगले सात दिनों में आरडीएफ का पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि “कचरा प्रबंधन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि यह सीधे स्वच्छता रैंकिंग को प्रभावित करती है।”
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को लेकर नगर आयुक्त का निर्देश
आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त ने प्लांट प्रबंधन को सभी कार्यों में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि देवघर नगर निगम को स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की गुणवत्ता में सुधार लाना आवश्यक है।
उन्होंने यह भी कहा कि कचरा छंटाई, प्रोसेसिंग, आरडीएफ निस्तारण एवं कंपोस्टिंग कार्यों को मानक के अनुरूप पूरा किया जाए ताकि देवघर शहर को क्लीन सिटी मिशन में बेहतर रैंकिंग प्राप्त हो सके।

अधिकारियों और कर्मियों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त और नगर प्रबंधक ने भी विभिन्न विभागीय कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को तय समयसीमा में पूर्ण किया जाए ताकि स्वच्छता अभियान प्रभावित न हो।
नगर आयुक्त ने कहा कि “जो अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर कार्य पूरा करेंगे, उन्हें प्रोत्साहन (इंसेंटिव) दिया जाएगा। वहीं जो लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के संचालन में पारदर्शिता, दक्षता और निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, आम नागरिकों को भी कचरा पृथक्करण एवं स्वच्छता में सहयोग के लिए प्रेरित किया जाए।
स्वच्छ देवघर की दिशा में निगम का प्रयास
देवघर नगर निगम की ओर से लगातार सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। प्लांट के संचालन से कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण के साथ-साथ कंपोस्ट और आरडीएफ उत्पादन में भी बढ़ोतरी हो रही है। नगर निगम का उद्देश्य है कि देवघर को स्वच्छ, हरित और सतत विकास वाला शहर बनाया जाए।
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि “स्वच्छता मिशन में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं है। हर कार्य में गुणवत्ता और गति दोनों का ध्यान रखा जाए।”
मुख्य बिंदु (Highlights):
* नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने किया सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण
* केवल 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण, शेष कार्य एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश
* आरडीएफ निष्पादन में देरी पर जताई नाराजगी
* स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को ध्यान में रखते हुए कार्य में तेजी लाने का आदेश
* समय पर कार्य पूरा करने वालों को प्रोत्साहन, लापरवाहों पर कार्रवाई
* देवघर नगर निगम बना रहा है स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल शहर
देवघर समाचार, देवघर नगर निगम, नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, स्वच्छ सर्वेक्षण 2025, देवघर स्वच्छता अभियान, RDF Disposal, Clean City Mission, Jharkhand News, Devghar Latest News









