
खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला से पंचयात स्तर के अधिकारी रहे अलर्ट: उपायुक्त
देवघर। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गयी कि मोंथा चक्रवात की वजह से जिले में लगातार हो रही बारिश के अलावा मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। साथ ही खराब मौसम में बारिश व वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसे में उपर्युक्त तथ्यों को देखते हुए उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया हैं। उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया है कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखेंगे तथा किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारी को अवगत कराएंगे।
आश्रय की समस्या होने पर राहत शिविरों रहने सुविधा मुहैया कराए
साथ ही आंधी तूफान के कारण किन्ही पथों पर अगर आवागमन बाधित होती है तो पथ को यथावत चालू कराने के संदर्भ में समुचित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि लागातार हो रही बारिश को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के ढहने की पूरी संभावना है, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां कच्चे मकान हैं। ऐसे में सभी प्रखंडों में इस बात विशेष रूप ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति या परिवार को आश्रय की समस्या होने पर, पास के स्कूल भवनों, पंचायत भवनों या किसी अन्य उपयुक्त भवन के राहत शिविर में उन्हें सुरक्षित रहने की आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जा सके।
सतर्कता बरतने की अपील
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि खराब मौसम होने पर प्रयास करें कि अपने परिजनों के साथ अपने घरों मे ही रहें। विशेष परिस्थिति में ही अपने घरों से बाहर निकलें। उपायुक्त ने कहा कि लगातार हो रही भारी बारिश से खतरे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में इसको ध्यान में रखते हुए जान माल की सुरक्षा के लिए हम सभी को पूरी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
वज्रपात होने की संभावना को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश
बरसात के दिनों में आकाशीय बिजली अक्सर जानलेवा साबित होती है। खेतों में काम करने वाले, पेड़ों के नीचे पनाह लेने वाले, तालाब में नहाते समय बिजली चमकने पर इसकी आगोश में आने की संभावना अधिक रहती है। पर कुछ उपाय ऐसे हैं जिससे आकाशीय बिजली से बचा जा सकता है। जब आप घर के भीतर हों तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें, तार वाले टेलीफोन का उपयोग नहीं करना चाहिए। खिडकियां व दरवाजे बंद कर दें बरामदे और छत से दूर रहें। इसके अलावा ऐसी वस्तुएं जो बिजली के सुचालक हैं उनसे भी दूर रहना चाहिए। धातु से बने पाइप, नल, फव्वारा, वाश बेसिन आदि के संपर्क से दूर रहना चाहिए।
बिजली चमकते समय वृक्ष के नीचे न खड़े रहें
इसके अलावा इसी तरह जब आप घर के बाहर हैं तो आपको इनसे दूर रहना चाहिए। चूंकि वृक्ष बिजली को आकर्षित करते हैं। ऐसे में बिजली चमकते समय वृक्ष के नीचे न खड़े रहें, ऊंची इमारतों वाले क्षेत्र में आश्रय न लें समूह में खड़े होने के बजाय अलग- अलग हो जाएं। किसी मकान में आश्रय लेना बेहतर है। सफर के दौरान अपने वाहन में ही रहें। खुली छत वाले वाहन की सवारी न करें, बाहर रहने पर धातु से बने वस्तुओं का उपयोग न करें। बाइक, बिजली या टेलीफोन का खंभा तार और मशीन आदि से दूर रहें। तालाब और जलाशयों से दूर रहें।









