
कृषक मित्रों की बैठक में सरकार के प्रति जताई गई नाराजगी
मांगों लेकर सर्वसम्मति से हाईकोर्ट जाने का लिया गया निर्णय
देवघर। सोमवार को स्थानीय केकेएन स्टेडियम में कृषक मित्र महासंघ की जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष दुखभंजन निराकार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार रौनियार उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित सभी कृषक मित्रों ने राज्य सरकार के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार कृषक मित्रों से दिन-रात सेवा तो लेती है, लेकिन उन्हें अब तक कोई सम्मानजनक मानदेय नहीं देती।
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप
उन्होंने कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री सदन के अंदर कुछ कहती हैं और बाहर कुछ और कहती हैं, जिससे कृषक मित्रों में गहरा असंतोष है। कृषक मित्र पिछले 15 वर्षों से कृषि विभाग, आत्मा परियोजना, सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, गव्य विकास विभाग, आपदा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा आदि कई विभागों के कार्य करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई भी सम्मानजनक मानदेय नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्य में थोड़ी सी भी चूक पर कृषक मित्रों को सेवा से हटाने की धमकी दी जाती है, जबकि कृषि मंत्री स्वयं कह चुकी हैं कि कृषक मित्र स्वेच्छा से कार्य करें, उन पर कोई दबाव नहीं डाला जाएगा। इसके बावजूद विभागीय स्तर पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। बैठक के दौरान हाईकोर्ट में मामला दायर करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
जिला स्तरीय समिति का विस्तार
इस अवसर पर जिला स्तरीय समिति का विस्तार भी किया गया। जिसमें लालू कुमार यादव को महामंत्री, रूपेश कुमार को उपाध्यक्ष, विनोद यादव को प्रवक्ता, बहादुर यादव को कोषाध्यक्ष, सुनील हजारी को उपसचिव, उदय नारायण साह को महामंत्री, उमेश कुमार दास को सह कोषाध्यक्ष, सुनील यादव को सचिव, अनिल राउत को उपाध्यक्ष, और घनश्याम यादव को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। मौके पर कृषक मित्र कांग्रेस यादव, हरि यादव, अभिमन्यु प्रसाद राय, कामदेव पंडित, सदानंद राय, मंगल मिश्रा, गौतम राय, सिकंदर राणा, सतीश यादव, फरनिंदर यादव सहित सहित अन्य कि कृषक मित्र उपस्थित थे।









