
ओबीसी वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति भुगतान की मांग को ले अभाविप गंभीर
शिष्टमंडल ने जिला कल्याण पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
देवघर। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवघर की ओर से जिला कल्याण पदाधिकारी को ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। अभाविप शिष्टमंडल का नेतृत्व जिला संयोजक युवराज सिंह ने किया। मौके पर मौजूद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य खुशी देव ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क, किताबें तथा अन्य सामग्री खरीदने में कठिनाई हो रही है। छात्रवृत्ति गरीब और मेधावी छात्र के लिए शिक्षा का आधार है। अभाविप देवघर जिला के संयोजक युवराज सिंह ने कहा कि छात्रवृत्ति न मिलने से छात्र-छात्राओं को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। यह राशि का समय से देना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी।
जल्द कर दिया जाएगा छात्रवृत्ति का भुगतान
मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द उन्हें छात्रवृत्ति का भुगतान कर दिया जाएगा। मौके पर विभाग संगठन मंत्री कौतुकेय चतुर्वेदी, नगर सह मंत्री नेहा सिंह, एएस कॉलेज मंत्री सौरभ कुमार, विराट कुमार, कौशलेश चतुर्वेदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।









