
सदर अस्पताल को विभिन्न आधुनिक उपकरण बाबा बैद्यनाथ कल्याण कोष से: उपायुक्त
देवघर। बुधवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बाबा बैद्यनाथ कल्याण कोष कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि कोष के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के अलावा असहाय, गरीब, दिव्यांग एवं जरूरतमंद लोगों की मदद की जायेगी एवं उनके बेहतरी के लिए कार्य किया जायेगा। साथ ही आवेदनों के चयनोंपरांत उस पर मंदिर कमेटी के स्वीकृति के पश्चात इस कोष के माध्यम से जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जायेगी। इसी कड़ी में समिति से स्वीकृति पश्चात आज व्होल बॉडी क्लर डॉपलर अल्ट्रासाउंड मशीन टेक्निकल स्पेसिफिकेशन, सर्जिकल ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप, सी-आर्म विथ फ्लैट पैनल डिटेक्टर आधुनिक उपकरण प्रदान करने की अनुमति प्रदान की गई।
इस प्रकार के कार्य में समाज के सभी वर्गों का सहयोग आपेक्षित
बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा बैद्यनाथ कल्याण कोष में मदद के लिए आगे आने वालों लोगों का आभार भी प्रकट किया। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बरतने की बात कही। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा इस कोष में कोई भी दाता अपने इच्छा व सामर्थ्य अनुसार दान देकर इस पुण्य में कार्य में अपना सहयोग कर सकते हैं। क्योंकि इस कोष के तहत जमा राशि का उपयोग निर्धनों व जरूरतमंदों के मदद के लिए किया जायेगा। इस प्रकार के कार्य में समाज के सभी वर्ग के लोगों का सहयोग आपेक्षित होता है। सभी के सहयोग से ही किसी भी अच्छे कार्य को फलीभूत किया जा सकता है।
बैठक में उपस्थित कमेटी के सदस्य
बैठक में उपरोक्त के अलावा उपविकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, बाबा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, मंदिर कमेटी के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।









