जिला स्तरीय बी डिवीजन क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ 10 अक्टूबर को

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जिला स्तरीय बी डिवीजन क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ 10 अक्टूबर को 

जसीडीह चटर्जी ग्राउंड में खेला जाएगा मैच, पांच सदस्यीय चयन समिति गठित 

देवघर। देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग 2025-26 का आगाज आगामी 10 अक्टूबर से चटर्जी क्रिकेट ग्राउंड जसीडीह में बी डिवीजन लीग मैच का शुभारंभ होगा। ज्ञात हो कि इन लीग मैचों के प्रदर्शन के आधार पर ही झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेले जाने वाले अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिए विभिन्न टीमों का चयन जिला स्तर पर किया जाएगा। बी डिवीजन के अलावा सुपर डिवीजन तथा ए डिवीजन के लीग मैचों की शुरुआत भी जल्द ही होंगी। जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा ने कहा कि जिला क्रिकेट संघ खिलाड़ियों को बेहतर अवसर देने के लिए लगातार प्रयासरत है। सत्र 2025-26 के लिए जिला टीमों में खिलाड़ियों के चयन हेतु पांच सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है, जो खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लगातार नजर रखेगी और विभिन्न स्तर पर आयोजित टूर्नामेंट में टीम का चयन करेगी। इस चयन समिति में कृष्ण कांत सिंह (मिंटू सिंह), अनिल झा, हिमांशु सिंह(मन्ना), आलोक कुमार राजहंस और अभय गुप्ता शामिल हैं। उपरोक्त जानकारी देवघर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा ने दी।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें