इस्कॉन मंदिर में विशेष मासव्यापी पूजा दीपोत्सव का शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इस्कॉन मंदिर में विशेष मासव्यापी पूजा दीपोत्सव का शुभारंभ

विशेष दामोदर मास व्यापी दीपोत्सव का समापन पांच दिसंबर को

देवघर। शहर के देवघर जसीडीह मार्ग में रोहिणी मोड के समीप स्थित इस्कॉन मंदिर परिसर में विशेष मासव्यापी पूजा दीपोत्सव का शुभारंभ 7 अक्टूबर को किया गया। जिसका समापन 5 दिसंबर को होगा। विभिन्न कार्यक्रम हर रोज संध्या 6 बजे से आयोजित किए जाएंगे। नित्य कीर्तन, भजन, दीपदान एवं प्रवचन तथा महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में प्रवचन के दौरान इस्कॉन देवघर के प्रमुख श्रीनिवास गोपाल दास ने दामोदर मास की विवेचना करते हुए इसकी विशेषता पर प्रकाश डाला।

दामोदर नाम भगवान कृष्ण का है: श्रीनिवास गोपाल दास 

उन्होंने बताया की कार्तिक हिंदू चंद्र कैलेंडर का सबसे पवित्र महीना है। जिसे दामोदर मास भी कहा जाता है। दामोदर नाम भगवान कृष्ण का है, जिन्हें शरारती होने के कारण मां यशोदा ने उखली से बांध दिया था। दम का अर्थ होता है रस्सी एवं उदर का अर्थ है पेट अतः दामोदर का अर्थ कमर से बंधी रस्सी होता है। कार्तिक मास में भगवान श्री कृष्ण को घी के दीपक जलाकर अर्पित किए जाते हैं, इस महीने में तुलसी देवी महारानी की विशेष पूजा का भी महत्व है। भगवान के पवित्र नाम का जाप, उपवास, तपस्या से लाभ होता है। गोपाल दास प्रभु ने अंत में  भगवान कृष्ण के दामोदर रूप में घी के दीपक से पूजा करें, भगवान के नाम मंत्रों का जाप अधिक से अधिक करें, दामोदर अष्टकम का पाठ करें, पवित्र नदियों में स्नान एवं दीपदान करें, तपस्या उपवास एवं दान करें तथा भगवान की लीलाओं का गान एवं महिमा मंडन करने की अपील की।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें