सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति की बैठक संपन्न मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा व विसर्जन में ड्रोन कैमरा की रहेगी व्यवस्था

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति की बैठक संपन्न 

मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा व विसर्जन में ड्रोन कैमरा की रहेगी व्यवस्था 

देवघर। धार्मिक आस्था का केंद्र जिले के सारवां स्थित दुखिया मंदिर परिसर में सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर प्रांगण में पूजा समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष संजय राय ने की। मौके पर सर्व सम्मति से कई प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा व विसर्जन में ड्रोन कैमरा की व्यवस्था किया जायेगा, विवेक सेन गुप्ता वाला गली की मरम्मत एवं लाइट की व्यवस्था की जाएगी। वहीं गोपाल झा सीमेंट से पंकज पांडेय के घर तक तथा  चिंता पांडेय के पान दुकान से कदमा पोखरा तक लाइट का व्यवस्था की व्यवस्था की जाएगी। वहीं सदस्यता शुल्क बढ़ाकर एक हजार रुपया किया गया‌। साथ ही पिछले बैठक में लिए गए प्रस्तावों की प्रगति कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में सचिव नरेश वर्मा, कोषाध्यक्ष नवीन पोद्दार, रविकांत पत्रलेख, मंटू पत्रलेख, छोटू सिंह, रूपेश सिंह, राम राउत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें