धर्म, आस्था व साहस के संगम की अद्भुत मिशाल सुमित ने बाबाधाम से बागेश्वर धाम की पैदल यात्रा 27 दिनों में पूरी की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्म, आस्था व साहस के संगम की अद्भुत मिशाल 

सुमित ने बाबाधाम से बागेश्वर धाम की पैदल यात्रा 27 दिनों में पूरी की

देवघर। धर्म, आस्था व साहस जब एक साथ मिलते हैं तो असंभव भी संभव हो जाता है। इस असंभव को संभव कर दिखाया है देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के ब्रह्मपुरा निवासी जयकुमार झा के पुत्र सुमित कुमार झा। सुमित ने बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर से बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश तक की 810 किलो मीटर लंबी पदयात्रा 27 दिनों में पूरी की। आज आस्था और भक्ति का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए पैदल यात्रा पूरी कर वह करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं। यह यात्रा उन्होंने न सिर्फ अपनी व्यक्तिगत भक्ति के लिए की बल्कि समाज में यह संदेश देने के लिए भी किया की धर्म, आस्था और संकल्प शक्ति से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम से सुमित कुमार झा ने अपनी पैदल यात्रा का शुभारंभ किया। देवघर से निकलकर वे झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रास्तों से गुजरते हुए बागेश्वर धाम पहुंचे। उनकी यात्रा का हर पड़ाव चुनौतियों से भरा हुआ था। कभी तेज धूप, कभी बारिश तो कभी थकान और शरीर का दर्द लेकिन आस्था और दृढ़ इच्छाशक्ति ने उन्हें आगे बढ़ने की ऊर्जा दी। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचकर सुमित बाबा बागेश्वर के चरणों में माथा टेका और अपनी तपस्या एवं यात्रा पूरी की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जीवन का सबसे बड़ा अनुभव था, जिसने उन्हें मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाया।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें