रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय में छात्राओं का परिचय सत्र सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय में छात्राओं का परिचय सत्र सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित 

कार्यक्रम में शामिल हुई यूजी सेम वन सत्र 25-29 के नामांकित छात्राएं 

छात्राएं नियमित रूप से महाविद्यालय आये व अनुशासन में रह कर पठन-पाठन का कार्य करें: प्राचार्य 

देवघर। शनिवार को स्थानीय रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय में यूजी सेम वन सत्र 25-29 के सभी नई नामांकित छात्राओं को हॉल न्यू बिल्डिंग में सुबह 11 बजे से 1:30 बजे अपराहन तक एक परिचय सत्र सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर सभी संकायों के नामांकित छात्राएं उपस्थिति थी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके नए पाठयक्रमों में आये बदलावों की जानकारी देना, महाविद्यालय के विभिन्न गतिविधियों को बताना, अपने विभाग के शिक्षकों से परिचित होना तथा एनईपी 2020 के तहत छात्राओं द्वारा लिए गए विषयों मेजर, एसोसिएट कोर, एमडीसी, एईसी, एसईसी एवं वीएसी की पूर्ण जानकारी देना ताकि छात्राओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो। प्राचार्या डॉ सुचिता कुमारी ने नई नामांकित छात्राओं को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देती हुई कहा कि छात्राएं नियमित रूप से महाविद्यालय आये तथा अनुशासन में रह कर पठन-पाठन का कार्य करे और महाविद्यालय के सभी गतिविधियों में सहभागी बन कर आपनी मंजिल व लक्ष्य को प्राप्त करे। डा किसलय सिन्हा एनआईपी 2020 के समन्वयक ने नये पाठयक्रमों को बहुत ही वारिकी से छात्राओं को समझाया।

वही डा रेखा कुमारी गुप्ता, डा प्रकाश चन्द्र दास, ममता कुजूर एवं डा करुणा पंजीयरा ने भी छात्राओं को महाविद्यालय के विभिन्न गतिविधियों को बताया। ममता कुजर ने मंच संचालन किया तथा डा प्रकाश चन्द्र दास विभागाध्यक्ष राजनीत विज्ञान विभाग ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगाण के साथ किया गया। मौके पर डॉ प्रकाश चन्द्र दास, डॉ रेखा कुमारी गुप्ता, डॉ किसलय सिन्हा, ममता कुजर, निमिषा रिचर्ड होरो, डा करुणा पंजीयरा, रजनी कुमारी, आशा कुमारी, डा बिपिन कुमार, जेनीस इरी तीगा, शिखा सोनली इक्का, हेलना किस्कू, सबा परवीन, नीमा कुमारी, डा श्याम सुंदर महतो सहित महाविद्यालय के नई नामांकित छात्राएं उपस्थित थी।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें