एएस कॉलेज आदिवासी हॉस्टल में इग्नू नामांकन हेतु जागरूकता बैठक संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एएस कॉलेज आदिवासी हॉस्टल में इग्नू नामांकन हेतु जागरूकता बैठक संपन्न

देवघर। इग्नू में जुलाई 2025 सत्र में नामांकन हेतु आदिवासी हॉस्टल के छात्रों के बीच जागरुकता बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डा अरविंद मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इग्नू एक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय है, जो नेक द्वारा ए ++ ग्रेडेड है तथा ज्ञान उपार्जन व स्किल डेवलपमेंट के लिए भारत में सर्वोत्तम और विशाल विश्वविद्यालय है। इस अवसर पर समन्यवक डा जानकी नंदन सिंह ने कहा कि इग्नू में नामांकन तथा रिरजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 25 तक विस्तारित की गई है। इग्नू में समय पर सत्र संचालन एवं परीक्षाएं संपन्न की जाती हैं। जिसके कारण एससी व एसटी छात्रों को 50 प्रतिशत कोर्स फीस में छूट दी जा रही है। जिससे अनेकों लाभप्रद कोर्सेज पूरा कर ज्ञानोपार्जन का लाभ मिल रहा है। पढ़ाई का स्तर गुणवत्तापूर्ण है जिसे छात्र, इकांटेंट, ईज्ञानकोष, ज्ञान दर्शन, फेसबुक ऑनलाइन तथा अन्य सोशल मीडिया से जुड़कर अपना अध्ययन पूरा कर सकते हैं। वैसे लोग जो अनौपचारिक शिक्षा के माध्यम से आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए इग्नू बहुत ही मददगार सिद्ध हो रहा है। इस अवसर पर इग्नू के सहायक समन्वयक प्रो एके मांझी, डॉ आरके बिशन, प्रो पायल प्रियदर्शिनी तथा कर्मी कुंदन, रजनीश, देवानंद, मुन्ना, राजकुमार सहित अन्य छात्र उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें