
झारखंड कुर्मी महासभा महिला प्रकोष्ठ की अगुवाई में हुई कांवरियों की सेवा
समाज की यह पहल भगवान शिव की सेवा को समर्पित: डॉ पूजा राय
देवघर। पवित्र श्रावण मास की पहली सोमवारी को राजकीय श्रावणी मेला में तिवारी चौक रूट लाइन में झारखंड कुर्मी महासभा देवघर महिला प्रकोष्ठ के अगुवाई में सभी प्रकोष्ठों के सहयोग से कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया। जिसमें नींबू पानी, शर्बत, फल, दर्द निवारक मलहम व दवा आदि का वितरण किया गया। मास व्यापी चलने वाले सेवा शिविर में रविवार को झारखंड कुर्मी महासभा की ओर से कांवरिया पथ खिजुरिया के विभिन्न कांवरिया शिविरो में जाकर कांवरियों को दर्द निवारक मलहम एवम् स्प्रे लगाकर उनके कुछ कष्ट को दुर करने का कोशिश किया गया। मौके पर संरक्षक डॉ पूजा राय ने कहा कि शिव भक्त कांवरियों की सेवा औड़दानी भगवान शंकर की सेवा करने के समान है। इसी सिलसिले में श्रावणी मेला में पहली सोमवारी को झारखंड कुर्मी महासभा महिला प्रकोष्ठ की अगुवाई में समाज के सहयोग से कांवरियों की सेवा करने का कार्य किया गया। समाज की यह पहल भगवान शिव की सेवा को समर्पित है। ताकि उत्तर वाहिनी गंगा सुल्तानगंज से कांवर यात्रा पर बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले थके हारे कांवरिया भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड कुर्मी महासभा सभी के सहयोग से समाज सेवा की मिसाल पेश करेगा। शिविर में मुख्य रूप से डॉ पुजा रॉय संरक्षक महिला प्रकोष्ठ, मिनाक्षी कुमारी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, कुमारी ज्योति महासचिव महिला प्रकोष्ठ, कुमारी सुनीता कोषाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, रीना राव, गीता देवी, पुनम देवी, सिमरन कुमारी, मनोज कुमार राव महासचिव जिला इकाई, भुषण राउत, संजय कुमार राउत, रवि कुमार राउत वार्ड पार्षद, मुकेश कुमार राउत, परमेश राव युवा अध्यक्ष, बमबम राउत, राजीव कांत राउत मीडिया प्रभारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।









